UP Crime News: यूपी के बस्ती से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 17 साल के लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक के परिजनों के कहना है कि बेटे के साथ यह सब एक बर्थडे पार्टी के दौरान किया गया है. 20 दिसंबर की रात उसे स्थानीय व्यक्ति के बर्थडे पार्टी में बुलाया गया. जब वह वहां गया को पहले चार लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई की फिर लड़के के कपड़े उतरवाकर उस पर पेशाब किया. इतना ही नहीं इन सभी चीजों को फोन में रिकॉर्ड भी किया गया. सात ही इस वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी. परिजनों का यह भी कहना है कि लड़के ने कथित आरोपियों से वीडियो को डिलीट करने के लिए भी कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और उस लड़के को थूक चाटने के लिए भी कहा.
धरने के बाद मामला दर्ज किया
बता दें कि लड़का संतकबीर नगर के निघरी गांव का रहने वाला था. वह अपने मामा के घर बस्ती में रहता था. लड़के ने इस घटना से आहत होकर फांसी लगा ली और अपने जीवन को ही समाप्त कर लिया. वहीं मृतक का परिवार तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहा है. साथ ही लड़के के शव को पुलिस स्टेशन भी ले गए. परिवरा का कहना है कि पहले पुलिस ने मामल दर्ज नहीं किया था, जिसके बाद उन्हें शव को SP कार्यालय ले जाना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि घंटों बैठने के बाद मामले को पुलिस ने दर्ज किया.
ये भी पढ़ें- हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी, दिल्ली-एनसीआर में बारिश, उत्तर भारत में आज कोहरे का अलर्ट जारी
पुलिस कर रही जांच
वहीं मृतक की मां का कहना है कि पुलिस त्वरित तार्रवाई करके आरोपियों को बचा रही है. लड़के के मामा का कहना है कि इस हमले के पीछे का कारण अभी साफ नहीं है, लेकिन उनको पुरानी रंजिश का संदेह है. वही सीओ प्रदिप कुमार का कहना है कि परिजनो की शिकायत के आधार पर मामले को दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पहले बर्थडे पार्टी में बुलाया, फिर युवक के कपड़े उतरवाकर कर दी पिटाई, आहत लड़के ने लगाई फांसी