उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़के को नौकरी का लालच देकर उसका धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक दलित बच्चे का खतना करवाकर उसका नाम नूर मोहम्मद रख दिया गया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कैसे हुआ खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक, करीब दो साल पहले बाराबंकी में कबाड़ का काम करने वाले मुर्शीद और उसके पिता रियासत अली नौकरी का लालच देकर आजमगढ़ के रहने वाले नाबालिग लड़के को साथ लाए थे. इसके बाद उसे नबीगंज के एक रेस्तरां में काम पर रखवा दिया था. अचानक एक दिन जब बजरंग दल के जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने तुरंत बाराबंकी कोतवाली में मामला दर्ज कराया. एफआईआर में नाबालिग को आजमगढ़ से लाने वाले मुर्शिद, उसके पिता रियासत अली को गिरफ्तार कर लिया या है. फिलहाल रेस्टोरेंट का मालिक फरार है.
ये भी पढ़ें-बिहार के दरभंगा में राम विवाह जुलूस पर पथराव, दो संप्रदायों के बीच भड़का बवाल, 3 घायल
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है . पुलिस पूछताछ के दौरान नाबालिग नेबताया कि वह मूलरूप से आजमगढ़ के अतरौलिया का रहने वाला है, उसके पिता ने दूसरी शादी मुस्लिम महिला से की थी, लेकिन पिता की हत्या के बाद मां ने उसे घर से निकाल दिया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: नौकरी का लालच देकर दलित लड़के का धर्म परिवर्तन, खतना करवाकर नूर मोहम्मद रखा नाम