यूपी कांग्रेस शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया है. प्रदर्शन की घोषणा को देखते हुए कांग्रेस नेताओं के घरों पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. साथ ही पहले से नोटिस भेजकर नेताओं को अलर्ट किया है. लखनऊ में विधानसभा घेराव के लिए कांग्रेसी नेहरू भवन पहुंच गए हैं. एकजुट कांग्रेसी विधानसभा का घेराव करेंगे. उधर, पुलिस ने विधानसभा के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा घेराव को लेकर कमर कस ली है. उनका कहना है कि सरकार की जनविरोधी नीतियों और महंगाई जैसे मुद्दों पर आवाज उठाना उनका अधिकार है. वहीं, प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

भारी पुलिस बल की तैनात
प्रदर्शन के ऐलान के चलते सुरक्षा के इंतजामों को कड़ा किया गया है. सड़कों पर बैरिकेडिंग के लिए बल्लियां लगाई गई हैं. प्रमुख सुरक्षा इंतजाम में कांग्रेस दफ्तर के बाहर रात से ही भारी पुलिस बल तैनात है. कांग्रेस दफ्तर जाने वाले मार्गों पर नाकाबंदी कर दी गई है. जिला प्रशासन प्रदर्शन को लेकर खास सतर्कता बरत रहा है. उधर पुलिस की ओर से भेजे नोटिस में कहा गया है कि विधानसभा का तृतीय सत्र चल रहा है. इसमें घेराव से कानून व्यवस्था व विशिष्ट लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा पैदा हो सकता है. इसलिए निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा-163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता प्रभावी है. ऐसे में कोई घेराव, धरना व शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जाता है तो आपके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कही ये बातें
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 'बीजेपी सरकार की नाकामी को देखते हुए विधानसभा घेराव का कार्यक्रम तय किया गया है. विभिन्न जिलों से हजारों कार्यकर्ता लखनऊ पहुंच चुके हैं. वे पुलिस प्रशासन के इस दमनकारी रवैये से पीछे नहीं हटेंगे.' साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता बब्बर शेर, पीछे नहीं हटेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि 'कांग्रेस के 18 दिसंबर के विधानसभा घेराव से डरी डबल इंजन सरकार ने अपना अहंकारी तानाशाह चेहरा दिखाते हुए नोटिस भेजा है. क्या लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाना गुनाह है?'

(With IANS Input)
 

Url Title
up congress protest assembly police force deployed many leaders including ajay rai under house arrest
Short Title
UP: 'हमारे कार्यकर्ता बब्बर शेर, पीछे नहीं हटेंगे', विधानसभा घेराव के दौरान बोल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अजय राय
Caption

अजय राय

Date updated
Date published
Home Title

UP: 'हमारे कार्यकर्ता बब्बर शेर, पीछे नहीं हटेंगे',  विधानसभा घेराव के दौरान बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

Word Count
386
Author Type
Author