डीएनए हिंदी: राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन शुरू हो गया है और इसके लिए अयोध्या में कई हफ्तों से तैयारी चल रही थी. हर तरफ जगमगाते दीपों से पूरा सरयू घाट सजा हुआ है. सरयू नदी के 51 घाटों पर 24 लाख दीयों को प्रज्वलित किया गया है. इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए खुद सीएम योगी आदित्यनाथ राम नगरी में हैं. उन्होंने घाट पर आरती में भी हिस्सा लिया. उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ अयोध्या में भव्य दिवाली का आयोजन करते आ रहे हैं. इस बार के दीपोत्सव में कई प्रमुख हस्तियों ने हिस्सा लिया है जिसमें कई देशों के राजदूत और उच्चायुक्त भी शामिल हैं. देश के साथ विदेशों से भी कुछ मीडिया समूह कार्यक्रम की कवरेज के लिए पहुंचे हैं.
अयोध्या में दीपोत्सव त्योहार मनाने को लेकर एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. इस बार सरयू के घाटों पर 24 लाख दीये प्रज्ज्वलित किए जा रहे हैं. 2017 में 1.87 लाख, 2018 में 3.11 हजार, 2019 में 4 लाख से अधिक दीये जलाए गए। वहीं 2020 में 6.6 लाख, 2021 में 9.41 हजार, 2022 में 15.76 लाख दीपक जलाए गए थे. कोरोना की वजह से दो साल तक आयोजन बड़े पैमाने पर नहीं हो सका था लेकिन इस साल बेहद भव्य स्तर पर सारे इंतजाम किए गए हैं.
श्री अयोध्या जी में मा. राज्यपाल श्रीमती @anandibenpatel जी के साथ दीपोत्सव-2023 के अंतर्गत पुण्यसलिला माँ सरयू जी की पावन आरती के अवसर पर... https://t.co/6V11JvGysu
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 11, 2023
यह भी पढ़ें: MP के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, जानें वोटर्स से किए कौन से वादे
अयोध्या में सीएम ने की थी कैबिनेट की बैठक
उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के बाद ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि वह अयोध्या को वैश्विक स्तर पर धार्मिक नगरी के तौर पर विकसित करना चाहते हैं. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माम अब लगभग पूरा हो चुका है और जनवरी में वहां प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जिसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी हो रही है. दिवाली से पहले सीएम ने कैबिनेट बैठक भी अयोध्या में की थी और वहां पूरे मंत्रीमंडल के साथ उन्होंने हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना की. उन्होंने रामलला मंदिर जाकर भी दर्शन किए और तैयारियों का जायजा लिया था.
पिछले 1 महीने से हो रही थी आयोजन की तैयारी
सरयू नदी के 51 घाटों पर 24 लाख दीयों को प्रज्वलित किया गया है. इस आयोजन की तैयारियों की डिटेल पर नजर खुद सीएम रख रहे थे. इन दीयों के उजाले से समस्त अयोध्या जगमगा रही है और रामनगरी पूरी तरह से रोशनी से सरोबार है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता अयोध्या में ही मौजूद हैंय इस दीपोत्सव कार्यक्रम में 25 हजार से अधिक वॉलंटियर्स ने भाग ले रहे हैं, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो. स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया है.
यह भी पढ़ें: सूरत रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, रेल राज्य मंत्री के शहर में पैरों तले कुचले जाने से 1 की मौत, कई घायल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अयोध्या में ऐतिहासिक दीपोत्सव, सीएम योगी आदित्यनाथ ने की आरती