Holi 2025: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रंगों के उत्सव होली को गोरखपुर में मनाया. इस बीच सीएम योगी खूब प्रसन्न दिखे. साथ ही फूलों और गुलाल का प्रयोग करते हुए वो होली खेलते हुए नजर आए. सीएम योगी इस दौरान बेहद अलग अंदाज में दिखे. वो अपने समर्थकों के साथ शोभायात्रा में शरीक हुए. ये शोभायात्रा भगवान नरसिंह जी के लिए निकाली गई थी. साथ ही सीएम योगी ने सनातन धर्म, आपसी एकजुटता और त्योहारों के संदर्भ में कई बातें कही. इस मौके पर सीएम योगी की ओर से कहा गया कि 'धर्म जहां भी रहेगा, वहीं विजय होगी.' साथ ही उन्होंने होली के त्योहार को एकजुटता का त्योहार बताया.
'जहा धर्म वहीं विजयी'
सीएम योगी ने कहा कि भगवान नरसिंह जी धर्म की जीत के लिय अवतारित हुए थे. वो धर्म की विजय, इंसाफ को कायम, और लोगों के जीवन को साधने के प्रतीक हैं. उनसे प्राथना करते है कि उनकी दिव्य दृष्टी से सभी निरोग, संपन्नता और खुशहाली से भरी जिंदगी जीएं. साथ ही उन्होंने कहा कि 'सनातन धर्म का मूल मंत्र है 'यतो धर्मस्ततो जय'. इसका मतलब है कि जहां पर धर्म रहेगा, विजय वहां पर होगी, जहां पर धर्म रहेगा, वहीं सच्चाई वास करेगी.' सीएम योगी के साथ वहां पर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों का हुजूम जमा हुआ था. वो लगातार सीएम योगी के साथ होली के इस रंगारंग उत्सव का आनंद ले रहे थे.
सनातन धर्म को कोसने वालों पर सीएम योगी ने कही ये बात
सीएम योगी ने इस दौरान सनातन धर्म को कोसने वालों को अड़े हाथ लिया. उन्होंने इस संदर्भ में कहा कि 'कुछ ऐसे भी लोग हैं जो सनातन धर्म को कोसते रहते हैं. उन्हें लगता है कि ये लोग नाम के आधार पर बंट चुके हैं.. उन्हें ये पता हो कि होली लोगों को एक करने वााला त्योहार है.' उन्होंने आगे कहा कि 'होली का त्योहार एकता के लिए जाना जाता है. ये लोगों के बीच अलगाव को खत्म करने का उत्सव है.' साथ ही सीएम योगी की ओर महाकुंभ का भी जिक्र किया गया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ से भी लोगों में एकता का संदेश प्रसारित हुआ है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Holi 2025: 'जहां धर्म, वहीं विजय...' CM योगी ने गोरखपुर में मनाई होली, बोले- कुछ लोग सनातन धर्म को..