यूपी बीजेपी में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अंतर्कलह की बात लगातार सामने आ रही है. इसे खत्म करने के लिए पार्टी हाईकमान लगातार प्रयासरत है. कई दौर की मीटिंग हो चुकी है. बावजूद इसके चीजें कुछ सही नहीं चल रही है. एक बार फिर से यूपी बीजेपी के तीन बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. इनमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल हैं. ये तीनों ही नेता दिल्ली पहुंच गए हैं. आने वाले 48 घंटों में केंद्रीय नेतृत्व के साथ इनकी कई बैठकें होने वाली है.
केंद्रीय नेताओं के साथ हो सकती है बैठक
शनिवार यानी आज ये सबसे पहले नीति आयोग से जुड़ी मीटिंग में भाग लेंगे. इसके बाद दूसरी मीटिंग बीजेपी शासित प्रदेशों के सीएम और डिप्टी सीएम की है. इसी दौरान कहा जा रहा है कि यूपी के संदर्भ में सीएम योगी की मुलाकात पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ हो सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान इनकी मुलाकात पीएम मोदी से भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: यूपी में बदला जाएगा CM? प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया बड़ा खुलासा
लिया जा सकता है ये फैसला
सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी दिल्ली में ही मौजूद हैं, आने वाले दो दिनों के भीतर सीएम योगी की मुलाकात उनके साथ भी हो सकती है. आपको बताते चले कि यूपी के दोनों डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में नहीं शामिल हुए थे. माना जा रहा है कि इन बैठकों में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से ये फैसला आ सकता है कि तीनों ही नेता राज्य में एक साथ मिलकर काम करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP CM Yogi With Dy CM Keshav Maurya And Dy CM Brajesh Pathak
CM Yogi और दोनों Dy CM दिल्ली पहुंचे, अंतर्कलह के बीच PM Modi से होगी मुलाकात, हो सकता है ये फैसला!