डीएनए हिंदी: लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया की जीत पर पूरा देश खुश है. वर्ल्ड कप 2023 में यह भारतीय टीम की लगातार छठी जीत है और अब टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर है. इस जीत पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है. लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 29वां मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की टीम को 100 रनों से हरा दिया. वहीं टीम इंडिया की जीत को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "एक और अविस्मरणीय विजय! इंग्लैंड के विरुद्ध शानदार जीत की संपूर्ण देशवासियों को हार्दिक बधाई! सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन. भारतीय क्रिकेट टीम का विजय अभियान अविराम जारी रहे. जय हिंद!" यह मुकाबला लखनऊ में खेला गया था और इस लिहाज से यह जीत सीएम के लिए काफी खास है. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अब तक अजेय रही है और हर मुकाबला बड़े अंतर से जीता है.
एक और अविस्मरणीय विजय!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 29, 2023
इंग्लैंड के विरुद्ध शानदार जीत की संपूर्ण देश वासियों को हार्दिक बधाई! सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन।
भारतीय क्रिकेट टीम का विजय अभियान अविराम जारी रहे।
जय हिंद!🇮🇳
यह भी पढ़ें: भारत ने वर्ल्डकप में दर्ज की लगातार छठी जीत, इंग्लैंड को 100 रन से रौंदा
सीएम योगी समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने दी टीम को बधाई
लखनऊ में खचाखच भरे स्टेडियम में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम की जीत पर बधाई देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए आगे के मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी हैं. कई और राजनीतिक हस्तियों और पूर्व खिलाड़ियों ने भी भारतीय टीम की जीत की तारीफ की है.
रोहित शर्मा बने मैन ऑफ द मैच
इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. टीम इंडिया ने 229 रन बनाए जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रनों की शानदार पारी खेली. अपने शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला है. दूसरी ओर गेंदबाजों में शमी ने शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट झटके. कुलदीप यादव ने दो और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए. भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड को रौंदकर नंबर वन बना भारत, देखें अंक तालिका में पाकिस्तान की स्थिति
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

CM Yogi Adityanath
IND Vs ENG: टीम इंडिया की जीत से सीएम योगी हुए गदगद, ट्वीट कर दी बधाई