यूपी के कासगंज में शिव मंदिर और मिश्रित हिंदू बस्ती में अवैध रूप से मांस की बिक्री हो रही है. शिकायत के बाद भी अवैध मांस की दुकान अभी तक नहीं हटी है. इस मुद्दे को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के लोगों में काफी आक्रोश है. इन लोगों ने नाराजगी जताते हुए सभी लोगों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा है. VHP की तरफ से कहा गया है कि 'अगर अवैध रूप से मांस बिक्री की दुकान नहीं हटती हैं तो आगे आंदोलन होगा.'
इस्लामनगर का है ये मुद्दा
दरअसल मामला जनपद कासगंज के कस्बा सिढ़पुरा के मोहल्ला इस्लामनगर का है. इस मोहल्ले में शिव मंदिर है. शिव मंदिर से 50 मीटर की दूरी पर मांस बिक्री की अवैध मंडी है. कहा जा रहा है कि मंदिर के नजदीक मांस का टुकड़ा, साथ ही खून वगैराह रास्तों पर और नालियों में पड़े रहते हैं. इससे पहले पटियाली उप जिलाधिकारी ने सिढ़पुरा नगर पंचायत को नोटिस जारी कर मांस बिक्री को तत्काल बंद करने और नगर की सीमा के बाहर दुकान को लगाने का आदेश दिया था. बावजूद इसके ऐसा नहीं हुआ. विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने आज कासगंज के अपर जिलाधिकारी राकेश पटेल को ज्ञापन सौंपा है.
वीएचपी में भारी आक्रोश
मंदिर के पास मांस की बिक्री को लेकर वीएचपी की ओर से भारी नाराजगी दिखाई गई है. वीएचपी ने इसको लेकर कहा है कि अगर समय रहते इसपर पाबंदी नहीं लगाई गई तो आंदोलन किया जाएगा. आपको बताते चलें कि वीएचपी एक हिंदूवादी संगठन है. ये हिंदू हित की बात करता है. कई हिंदूवादी मुद्दों को लेकर समय-समय पर प्रदर्शन करता रहा है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: कासगंज में शिव मंदिर के पास मांस की बिक्री पर मचा घमासान, VHP ने जताया आक्रोश