उत्तर प्रदेश सरकार के लिए महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का आयोजन सम्मान का प्रश्न है. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ इस आयोजन से जुड़ी हर डिटेल पर नजर रख रहे हैं. बुधवार को सीएम (CM Yogi Adityanath) ने कैबिनेट बैठक भी महाकुंभ में ही की थी और इसके बाद उन्होंने कई बड़े ऐलान भी किए. उन्होंने महाकुंभ को भव्य और ऐतिहासिक आयोजन बताते हुए कहा कि प्रदेश में निवेश के कई प्रस्ताव आए हैं. उन्होंने राज्य में 3 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान करते हुए प्रयागराज, वाराणसी और आगरा के लिए भी बड़े ऐलान किए.
3 शहरों के लिए किए बड़े ऐलान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक के बाद कहा कि स्टेट कैपिटल रीजन लखनऊ और उसके आसपास के जनपदों को मिलाकर किए गए विकास कार्यों की ही तर्ज पर प्रयागराज में विकास काम किए जाएंगे. प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर के एक डेवलपमेंट रीजन बनाया जाएगा. वाराणसी के आसपास विंध्य रीजन में डेवलपमेंट के काम शुरू हो गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रयागराज की चर्चा इस वक्त वैश्विक मंचों पर हो रही है. इनवेस्टमेंट के लिए कई प्रस्ताव आए हैं और प्रयागराज वाराणसी और आगरा के म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में तीनों शहरों के कॉर्पोरेशन के लिए बॉन्ड जारी होंगे. इससे पहले गाजियाबाद के लिए बॉन्ड जारी किया गया था, जिसके अच्छे नतीजे आए हैं.
यह भी पढ़ें: 4 साल लगातार मीटिंग से नदारद थे PWD अफसर, अधिकारियों ने लगाया 5 रुपये का जुर्माना, जानिए क्या था पूरा मामला
उन्होंने कहा कि प्रयागराज में गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज से मिर्जापुर,भदोही होते हुए संत रविदास नगर से होते हुए काशी, चंदौली, वाराणसी और गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक जुड़ेगा. वाराणसी और चंदौली से यही एक्सप्रेसवे सोनभद्र को जोड़ेगा और आगे जाकर नेशनल हाईवे से जुड़ेगा. उन्होंने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिहाज से यह एक बेहतरीन कदम है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, ठंडी हवाओं और बारिश से बढ़ेगी ठिठुरन
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Mahakumbh 2025 में कैबिनेट बैठक के बाद CM Yogi ने किया बंपर ऐलान, वाराणसी और प्रयागराज को दी बड़ी सौगात