उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के नतीजे (UP Bypolls 2024) बीजेपी के लिए नहीं बल्कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के लिए बड़ी परीक्षा थी. सुबह 11.30 बजे तक के रुझानों में 9 में से 6 सीटों पर बीजेपी की बढ़त दिख रही है. इसके अलावा, महाराष्ट्र (Maharashtra Election Result) में भी सीएम योगी ने ताबड़तोड़ रैलियां की थीं. सीएम योगी ने जिन जगहों पर महायुति के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया, वहां भी गठबंधन का प्रदर्शन जोरदार रहा है. 5 प्वाइंट में समझें कैसे योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर मुस्कान लौटाने के लिए ये नतीजे महत्वपूर्ण हैं.
- लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में नुकसान हुआ था और उसके बाद से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लगातार सीएम योगी की कुर्सी जाने का दावा कर रहे थे. उपचुनाव में बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन ने सीएम योगी आदित्यनाथ की स्थिति मजबूत कर दी है.
यह भी पढ़ें: Assembly Election Result: परिणाम से पहले BJP ऑफिस में जश्न का महौल, बड़ी कढ़ाई में तली जा रही जलेबियां, देखें Video
- बटेंगे तो कटेंगे जैसे नारे की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन नतीजों के बाद इसकी पुष्टि हो गई है कि जनता के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ की मास अपील बरकरार है.
- उत्तर प्रदेश उपचुनाव के साथ ही महाराष्ट्र में बीजेपी की बंपर सफलता भी सीएम योगी आदित्यनाथ की देशव्यापी छवि पर मुहर लगाने का काम करेगी. महाराष्ट्र के जिन क्षेत्रों में बीजेपी के लिए उन्होंने चुनाव प्रचार किया था, वहां पार्टी का स्ट्राइक रेट शानदार है.
- उत्तर प्रदेश में बीजेपी की स्थिति मजबूत होने और सीएम योगी के नेतृत्व पर उपचुनाव के नतीजे एक तरीके से निर्णायक मुहर लगाते दिख रहे हैं. इन उपचुनावों में प्रचार से लेकर कैंडिडेट सेलेक्शन तक पर सीएम योगी ने खुद बारीक नजर रखी थी.
- उपचुनाव के नतीजों ने सीएम योगी आदित्यनाथ की जनता के बीच विश्वसनीयता के साथ ही पार्टी और कार्यकर्ताओं के बीच समर्थन पर भी मुहर लगाई है.
यह भी पढ़ें: वोटों की काउंटिंग शुरू, Priyanka Gandhi डेब्यू चुनाव में दिखाएंगी कमाल?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
उपचुनाव के नतीजों से CM Yogi को बड़ा फायदा, 5 प्वाइंट में समझें सारे समीकरण