यूपी की सभी 9 सीटों पर लोकसभा चुनाव की गिनती पूरी हो चुकी है. उत्तर प्रदेश की 9 सीटों में गाजियाबाद, मीरापुर, कुंदरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी, मांझवा शामिल हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, बीजेपी ने 9 में से 6 सीटों पर कमल खिला दिया है. सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि कुंदरकी सीट पर बीजेपी ने कमाल कर दिखाया. लगभग 33 सालों बाद इस सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. इस सीट से बीजेपी के ठाकुर रामवीर सिंह ने जीत हासिल की है.
मुस्लिम बहुल इलाके में खिला कमल
यूपी के उप चुनाव में सबसे अधिक मतदान कुंदरकी में हुआ. यहां 57.7% वोटिंग हुई थी. आपको बता दें कि यूपी की कुंदरकी सीट पर 65% मुस्लिम वोटर हैं. मतदान के दिन अखिलेश यादव ने चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाए पर इन चीजों से भी कोई खास फर्क नहीं पड़ा. आखिरकार, जिस सीट पर सबसे अधिक मुसलमान वोटर हैं और साथ ही जिस सीट पर समाजवादी पार्टी ने मुस्लिम नेता हाजी रिजवान को टिकट दिया, वहां बीजेपी ने बड़ा काम कर दिखाया. बता दें, बीजेपी साल 1993 से इस सीट पर चुनाव नहीं जीत पाई है.
ये भी पढ़ें-'जहां नहीं थी भाजपा की सरकार, वहां जीता इंडिया गठबंधन'..., क्या हैं अखिलेश यादव की इस बात के मायने, समझें
कौन हैं ठाकुर रामवीर सिंह
रामवीर सिंह ने सपा के उम्मीदवार मोहम्मद रिजवान को हराकर कुंदरकी सीट पर जीत हासिल कर ली है. रामवीर ने सपा के उम्मीदवार को 143192 वोटों से हराया है. बीजेपी ने ठाकुर रामवीर सिंह पर पहली बार नहीं बल्कि चौथी बार भरोसा जताया और उन्हें टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा. तीन बार उन्हें असफल होने के बाद अब ये सफलता उनके हाथ लगी है. बता दें कि वो देहात विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ चुके हैं. इस तरह 31 साल के सूखे के बाद रामवीर सिंह ने कुंदरकी सीट पर आखिरकार कमल का फूल खिला दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP Bypolls Result 2024: कौन हैं रामवीर सिंह, जिन्होंने मुस्लिम बहुल इलाके में खिलाया कमल