समाजवादी पार्टी ने मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने पश्चिम यूपी की इस सीट पर सुम्बुल राणा को प्रत्याशी बनाया है. राज्य में 10 विधानसभा सीटों उपचुनाव होगा. सपा ने इससे पहले 6 सीटों पर कैंडिडेट के नाम का ऐलान किया था. पार्टी ने कुल 7 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. इस सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगा और 23 नवंबर नतीजे आएंगे.

सु्म्बुल राणा पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधू हैं. सु्म्बुल के पिता और बसपा नेता मुनकाद अली भी सांसद रह चुके हैं. इस सीट को लेकर लखनऊ में सपा के दिग्गजों नेताओं के बीच कई घंटे तक मंथन हुआ था. आखिर में सुम्बुल राणा के नाम पर सहमति बनी.

सपा ने इन सीटों पर उम्मीदावर उतारे
इससे पहले सपा ने बुधवार को 6 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. जिसमें करहल सीट से तेज प्रताप यादव, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मंझवा विधानसभा सीट से डॉ. ज्योति बिंद को उम्मीदवार बनाया. आज मीरापुर सीट से सुम्बुल राणा के नाम का ऐलान कर दिया गया है.

बीजेपी-RLD ने की तारीख बढ़ाने की मांग
बीजेपी और आरएलडी ने चुनाव आयोग से यूपी की 10 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर करने का आग्रह किया है. पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र सौंपा. उन्होंने बताया कि पत्र में उपचुनाव की तारीख आगे बढ़ाने का आग्रह किया गया. 

बीजेपी ने चुनाव आयोग से अनुरोध करते हुए कहा कि उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर घोषित की है, जबकि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व है. प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर्व एवं पूजन का विशेष महत्व है. बड़ी संख्या में लोग कार्तिक पूर्णिमा के स्नान एवं पूजन करने के लिए जाते है. पत्र में कहा गया कि कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और प्रयागराज में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेले में प्रतिभाग एवं पूजन के लिए तीन-चार दिन पूर्व ही लोग पहुंच जाते है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
UP by-election Samajwadi Party made Sumbul Rana the candidate from Meerapur seat
Short Title
सपा ने मीरापुर सीट से उम्मीदवार का किया ऐलान, जानें किसे बनाया प्रत्याशी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav
Caption
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav
Date updated
Date published
Home Title

यूपी उपचुनाव: सपा ने मीरापुर सीट से उम्मीदवार का किया ऐलान, जानें किसे बनाया प्रत्याशी
 

Word Count
382
Author Type
Author