उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर बुधवार (20 नवंबर) यानी आज मतदान शुरू हो चुका है. इन सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. उपचुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच है, जो यूपी विधानसभा चुनाव का सेफीफानल माना जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने इस चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों नेताओं के लिए यह नाक की लड़ाई है.

वहीं, लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस ने उपचुनाव से खुद को बाहर रखा है. वह अपने सहयोगी सपा का समर्थन कर रही है. जबकि बसपा अपने दम पर सभी 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, इस उपचुनाव में राज्य में 34.35 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.  जिनमें 18.46 लाख से अधिक पुरुष और 15.88 लाख से अधिक महिला मतदाता शामिल हैं.

यूपी की इन 9 सीटों पर होगा मतदान
चुनाव आयोग ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. उत्तर प्रदेश की जिन 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा, उनमें कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं.

उपचुनाव में कौन सी हॉट सीट
यूपी की 9 सीटों में से 8 पर मौजूदा विधायकों के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद उपचुनाव हो रहा है. जबकि सीसामऊ में मौजूदा सपा विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव में कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं. सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं.

पिछले विधानसभा चुनाव (2022) में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट पर सपा ने जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर सीट पर कब्जा जमाया था. मीरापुर सीट राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के पास थी, जो अब भाजपा की सहयोगी है. असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने सीसामऊ को छोड़कर सभी सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं.

यूपी में किस पार्टी के कितने विधायक?
उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा वर्तमान में बीजेपी के 251, सपा के 105, अपना दल (सोनेलाल) के 13, RLD के 8, सुभासपा के 6 और निषाद पार्टी के 5 विधायक हैं. कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के2-2विधायक हैं, जबकि बसपा का एक विधायक है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
up by election 2024 voting will be held on 9 assembly seats on November 20 Yogi Adityanath Akhilesh Yadav
Short Title
UP By Election: योगी या अखिलेश किसे चुनेगी जनता? यूपी की 9 सीटों पर आज उपचुनाव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Yogi Adityanath and akhilesh yadav
Caption

Yogi Adityanath and akhilesh yadav

Date updated
Date published
Home Title

UP By Election: योगी या अखिलेश किसे चुनेगी जनता?  यूपी की 9 सीटों पर आज उपचुनाव, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

Word Count
467
Author Type
Author