Crime News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक महिला को अपने पति की हत्या करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने साथ ही उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. यह घटना 6 साल पहले हुई थी. जब पति से हुए विवाद के बाद महिला ने नींद में अपने पति का गला घोंटकर हत्या कर दी थी.
क्या है मामला?
बता दें कि यह मामला बुलंदशहर के क्योली खुर्द इलाके का है. बुलंदशहर की अदालत ने महिला रजनी को पारिवारिक विवाद के कारण अपने पति शैलेंद्र सिंह की हत्या करने का दोषी पाया है. वकील संजीव कुमार के मुताबिक यह हत्या जून 2019 में हुई थी. पीड़ित के भाई धीरेंद्र सिंह की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसके बाद रजनी को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- घर में घुसकर महिला के साथ की बदसलूकी, ताकती रही पुलिस, बाल पकड़कर घसीटा
इस कारण की हत्या
जांच में यह सामने आया कि रजनी का व्यवहार अक्सर विवादों का कारण बनता था, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच घरेलू कलह होती रहती थी. इसी विवाद के चलते 5 जून 2019 की रात रजनी ने अपने पति की नींद में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नींद में पति का घोंट दिया गला, कोर्ट ने पत्नी को सुनाई उम्र कैद की सजा