यूपी की योगी सरकार की ओर से इस साल का बजट पेश किया गया है. सीएम योगी ने इसे आम आदमी के पक्ष का बजट बताया है. वहीं इसको लेकर यूपी की विपक्षी पार्टियों की ओर से खूब सारी प्रतिक्रियाएं आई हैं. आपको बताते चलें कि यूपी की सरकार की ओर से गुरुवार यानी आज बजट पेश किया गया है. ये बजट यूपी के विधानसभा में प्रस्तुत किया है. इस बजट को समाजवादी पार्टी की ओर से जीरो नंबर मिले हैं. साथ ही कहा गया कि ये बजट कुछ नहीं बस दिखावे का कार्यक्रम है. साथ ही मायावती ने भी इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
मायावती ने दी ये प्रतिक्रिया
बसपा सुप्रीमो मायावती की ओर से बयान जारी किया गया है. उन्होंने कहा है कि यूपी की योगी सरकार का बजट ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिनका पेट पहले से भरा हुआ है. इसको लेकर यूपी के पूर्व सीएम और बसपा प्रमुख की ओर से सोशल मीडिया मंच पर एक पोस्ट लिखा गया है. उन्होंने लिखा है कि योगी सरकार की ओर से विधानसभा के भीतर आज बजट प्रस्तुत किया गया है. ये 2025-26 वाला बजट बड़े स्तर पर लोगों के हितों और जनता के कल्याण के वास्ते होता तो अधिक सही थी. जबकि महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन को हटाने के लिए आम लोगों की आवश्यकता को पूरा करने हेतु नीतियों का इसमें अभाव है.'
सपा ने इस बजट को बताया दिखावा
वहीं सपा की ओर से भी इस बजट को लेकर बड़ी टिप्पणी आई है. सपा नेता माता प्रसाद पांडे की ओर से इस बजट के संदर्भ में एक बड़ा बयान जारी किया गया है. उन्होंने इसको लेकर कहा है कि 'ये दिखावे का बजट है'. साथ ही उन्होंने कहा कि 'इस बजट को मैं शून्य नंबर दे रहा हूं'. सपा नेता शिवपाल यादव की ओर से भी इस बजट को लेकर स्टेटमेंट दिया गया है. उन्होंने इस बजट को एक बड़ा घोटाला बताया है. वहीं बीजेपी नेताओं ने इस बजट की जमकर तारीफ ही है.
(With IANS Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP Budget 2025: 'दिखावे का कार्यक्रम', योगी सरकार के बजट को सपा से मिले जीरो नंबर, मायावती ने दी ये प्रतिक्रिया