डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की विधानसभा में इस वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया गया. बजट में महिलाओं, उद्यमियों के साथ ही अयोध्या के विकास और महाकुंभ के आयोजन के लिए भी बड़ी राशि का ऐलान किया गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि यह बजट समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ाने वाला है. इससे महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बजट को पूरी तरह से निराश करने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा की तरह बजट का 90 फीसदी से ज्यादा हिस्सा अमीरों के लिए रख दिया है. 

अखिलेश यादव ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश की समस्याएं बीजेपी राज में जस की तस बनी हुई है. बजट में कई लोक-लुभावने वादे किए गए हैं लेकिन आम लोगों, गरीबों दलितों के लिए कोई सार्थक पहल नहीं की गई. प्रदेश सरकार का दृष्टिकोण पीडीए के लिए स्पष्ट है कि उसे इस समुदाय की कोई परवाह नहीं है. बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर भी जाहिर की है. 

यह भी पढ़ें: UP Budget: प्रयागराज महाकुंभ को 2500 करोड़, अयोध्या के लिए खुला पिटारा

अखिलेश यादव ने इसे बीजेपी का प्रचार अभियान बताया 
समाजवादी पार्टी के मुखिया ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट चाहे 7 लाख करोड़ का हो या फिर 8 लाख करोड़ का, लेकिन बीजेपी राज में प्रदेश की जनता की समस्याएं अपनी जगह पर बनी हुई हैं. इस बजट से क्या आम लोगों को बिजली बिल में राहत मिलेगी? यह बजट बीजेपी के झूठे वादों और दिखावे का प्रचार है. उन्होंने कहा कि झूठे दावों के दिखावटी प्रचार के लिए भाजपा सरकार ने कितना प्रावधान किया है, कृपया इसकी मोटी फाइल अलग से जनता के सामने रखें.

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव: अधिकारी को SC ने खूब लताड़ा, जानिए क्या आदेश दिए

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार पेश किया ऐतिहासिक बजट 
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार 736437 करोड़ रुपए का यह बजट पेश कर इतिहास बना दिया है. यह प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट है. 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं लाई गई हैं. इसके अलावा, अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों के लिए जमकर पैसा दिया गया है. अकेले प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन के लिए 2500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
up budget 2024 akhilesh yadav reaction calls it against pda yogi adityanath bjp samajwadi party  
Short Title
यूपी बजट पर बरसे अखिलेश यादव, 'बीजेपी का गरीब-पिछड़ा विरोधी बजट'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akhilesh Yadav Reaction On UP Budget 2024
Date updated
Date published
Home Title

यूपी बजट पर बरसे अखिलेश यादव, 'बीजेपी का गरीब-पिछड़ा विरोधी बजट'

 

Word Count
496
Author Type
Author