डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की विधानसभा में इस वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया गया. बजट में महिलाओं, उद्यमियों के साथ ही अयोध्या के विकास और महाकुंभ के आयोजन के लिए भी बड़ी राशि का ऐलान किया गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि यह बजट समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ाने वाला है. इससे महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बजट को पूरी तरह से निराश करने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा की तरह बजट का 90 फीसदी से ज्यादा हिस्सा अमीरों के लिए रख दिया है.
अखिलेश यादव ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश की समस्याएं बीजेपी राज में जस की तस बनी हुई है. बजट में कई लोक-लुभावने वादे किए गए हैं लेकिन आम लोगों, गरीबों दलितों के लिए कोई सार्थक पहल नहीं की गई. प्रदेश सरकार का दृष्टिकोण पीडीए के लिए स्पष्ट है कि उसे इस समुदाय की कोई परवाह नहीं है. बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर भी जाहिर की है.
यूपी का बजट चाहे 7 लाख करोड़ का हो या 8 लाख करोड़ का… सवाल यही रहेगा कि 90% जनता के लिए मतलब PDA के लिए उसमें क्या है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 5, 2024
दरअसल भाजपा की नीति आम जनता विरोधी है, वो 10% सम्पन्न लोगों के लिए 90% बजट रखती है और 90% ज़रूरतमंद जनता के लिए केवल नाममात्र का 10% बजट।
उप्र की भाजपा सरकार… pic.twitter.com/VSLhb21ycN
यह भी पढ़ें: UP Budget: प्रयागराज महाकुंभ को 2500 करोड़, अयोध्या के लिए खुला पिटारा
अखिलेश यादव ने इसे बीजेपी का प्रचार अभियान बताया
समाजवादी पार्टी के मुखिया ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट चाहे 7 लाख करोड़ का हो या फिर 8 लाख करोड़ का, लेकिन बीजेपी राज में प्रदेश की जनता की समस्याएं अपनी जगह पर बनी हुई हैं. इस बजट से क्या आम लोगों को बिजली बिल में राहत मिलेगी? यह बजट बीजेपी के झूठे वादों और दिखावे का प्रचार है. उन्होंने कहा कि झूठे दावों के दिखावटी प्रचार के लिए भाजपा सरकार ने कितना प्रावधान किया है, कृपया इसकी मोटी फाइल अलग से जनता के सामने रखें.
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव: अधिकारी को SC ने खूब लताड़ा, जानिए क्या आदेश दिए
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार पेश किया ऐतिहासिक बजट
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार 736437 करोड़ रुपए का यह बजट पेश कर इतिहास बना दिया है. यह प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट है. 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं लाई गई हैं. इसके अलावा, अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों के लिए जमकर पैसा दिया गया है. अकेले प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन के लिए 2500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी बजट पर बरसे अखिलेश यादव, 'बीजेपी का गरीब-पिछड़ा विरोधी बजट'