UP Accident News: बदायूं जिले के मुजरिया गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये लोग दिल्ली से दिवाली मनाने के लिए घर जा रहे थे.
सुबह में हुआ टक्कर
सुबह 7 बजे के आसपास दिल्ली-बदायूं मार्ग पर स्थित मुजरिया बाईपास पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और ऑटो के बीच भीषण टकराव हो गया. इस घटना में ऑटो में सवार 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद, पीछे से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कुल 6 लोगों की मौत हुई. पुलिस ने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं, दो बच्चे और दो युवक शामिल हैं. अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली रॉन्ग साइड आ रही थी और अचानक एक बाइक बीच में आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें- मेयोनीज खाने से हो सकती है मौत! तेलंगाना सरकार ने लगाया बैन, जानें पूरा मामला
पुलिस कर रही जांच
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. जिले की डीएम निधि श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है. इस दुर्घटना से परिवारों में गहरा शोक छा का माहौल बना हुआ है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बदांयू में ट्रैक्टर, ऑटो और कार की भीषण टक्कर, 6 लोगों की हुई मौत, दिवाली मनाने जा रहे थे घर