Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के खजनी इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक किसान की शादी के दौरान दुल्हन अपनी मां के साथ नकदी और गहने लेकर फरार हो गई. दूल्हा और उसका परिवार दुल्हन का इंतजार करता रहा, लेकिन वह वापस नहीं लौटी.
दूसरी शादी के लिए रिश्ता पक्का किया था
सीतापुर जिले के गोविंदपुर गांव के रहने वाले 40 वर्षीय किसान की पहली पत्नी का कुछ समय पहले निधन हो गया था. उसने अपने जीवन को दोबारा संवारने के लिए एक मीडिएटर की मदद से 30,000 रुपये देकर शादी का रिश्ता तय किया था. दूल्हे के अनुसार, उसने शादी से पहले दुल्हन को साड़ियां और गहने दिए थे और अन्य खर्च भी उठाए थे. परिवार के साथ वह मंदिर पहुंचा, जहां दुल्हन अपनी मां के साथ मौजूद थी. शादी की रस्में शुरू होने के दौरान, दुल्हन ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया और फिर लौटकर नहीं आई. इसी दौरान उसकी मां भी वहां से गायब हो गई.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे के फैसले पर देवेंद्र फडणवीस ने लगाई रोक, अब महाराष्ट्र में होगा खेला?
दूल्हे का दर्द
दूल्हे ने मीडियाकर्मियों से कहा, "मैंने अपना परिवार दोबारा बसाने के लिए यह रिश्ता तय किया था। लेकिन अब सब कुछ लुट गया. गोरखपुर के SP जितेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. शिकायत मिलने पर पूरे मामले की जांच की जाएगी. यह घटना ऐसे मामलों की ओर इशारा करती है, जहां शादी की आड़ में धोखाधड़ी की जाती है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के मामलों में सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से रिश्ता तय करने से पहले पूरी जानकारी हासिल करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
शादी की रस्मों के बीच दुल्हन टॉयलेट के बहाने गायब, गहने और नकदी भी ले उड़ी