UP Crime News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक दुखद घटना सामने आई है. शादी के ठीक 2 दिन पहले एक प्रेमी युगल के शव एक कमरे में फंदे से लटके पाए गए. यह घटना महमूदाबाद कोतवाली इलाके के मिठौरा गांव की है, जिसने पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई है. गुड्डू (25) और रुचि (22) पिछले 3 साल से प्रेम संबंध में थे. उनके परिवार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 25 नवंबर को शादी तय की थी. हालांकि, योजना के तहत तारीख रद्द होने के कारण दोनों परिवारों ने मंदिर में विवाह करने का फैसला लिया था.
हल्दी के दिन टंगी मिली लाश
शादी की रस्में शुरू हो चुकी थीं. हल्दी की तैयारी के दौरान घर का एक कमरा खोला गया, जहां दोनों के शव साड़ी के फंदे से लटके हुए मिले. इस घटना ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया है. गुड्डू के परिजनों ने रुचि के जीजा पर हत्या का शक जताया है. उन्होंने बताया कि 2 से 3 दिन पहले लड़के और लड़की के जीजा के बीच विवाद हुआ था. परिवार का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़ के दौरान 10 नक्सलियों को किया ढ़ेर
पुलिस कर रही जांच
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
शादी के 2 दिन पहले दूल्हा-दुल्हन ने लगाई फांसी, परिवार ने बताई चौंकाने वाली वजह