डीएनए हिंदी: बीते कुछ दिनों से समूचे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही. कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश जरूर हुई है लेकिन इससे राहत नहीं मिल पाई है. गर्मी का आलम यह है कि उत्तर प्रदेश और बिहार में कई लोगों की जान भी चली गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बलिया में पिछले 3 दिनों में 54 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, बिहार में भी हीटस्ट्रोक के चलते 35 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा, भीषण गर्मी के कारण सैकड़ों लोग बीमार भी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है.
यूपी के बलिया में भीषण गर्मी के चलते 100 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं. बलिया के जिला अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट एस के यादव ने बताया कि 15 जून को 154 लोग अस्पातल में भर्ती हुए थे और इसी दिन कुल 23 लोगों को मौत हो गई. उन्होंने बताया कि आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 17 जून को 11 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने यह भी बताया है कि 23 मृत लोगों की मौत की वजह अलग-अलग है.
यह भी पढ़ें- 'अपने ही पापा को पापा कहने में आ रही शर्म', लड़के ने बस इतना लिखा और लगा ली फांसी
Balia, UP | Deaths of people above 60 years are increasing. It has not been confirmed yet as to what is the cause of death. A team from Lucknow will come tomorrow to investigate the matter. Another aspect is that due to excessive heat or extreme cold, the figures of death of… pic.twitter.com/sjjwxrlcem
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 17, 2023
मौत के कारणों पर है कनफ्यूजन!
एस के यादव ने अपने बयान में बताया है, 'लोगों की मौत के कारण कई तरह के हैं. गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों की मौत आसानी से हो जा रही है. हीटस्ट्रोक की भी आशंका जताई जा रही है.' आजमगढ़ सर्कल के अडिशनल हेल्थ डायरेक्टर डॉ. बी पी तिवारी का कहना है, '60 से ज्यादा उम्र वाले लोगों की मौत की संख्या बढ़ रही है. लखनऊ से एक टीम आ रही है जो लोगों की मौत के कारणों की जांच करेगी.'
यह भी पढ़ें- दिल्ली NCR में बारिश ने गर्मी से दी राहत, IMD ने बताया कब तक बरसेंगे बादल
वहीं, बिहार में पिछले 24 घंटों में कुल 35 लोगों की मौत हुई है. इसमें से एनएमसीएच में 19 तो पीएमसीएच में 16 लोगों की जान गई. PCCH में 105 और NMCH में 110 लोग गर्मी और इससे संबंधित बीमारियों के मरीज हैं. इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि इन लोगों में उल्टी-दस्त, लो बीपी, तेज बुखार और सिरदर्द जैसी बीमारियां देखी जा रही हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हीट स्ट्रोक का कहर, यूपी और बिहार में 80 लोगों की मौत, सैकड़ों अस्पताल में भर्ती