उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में बुधवार को सड़क हादसा हो गया. सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र में गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में 35 लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार, सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव बरी बगवास के पास यह दुर्घटना हुई. चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया. उसने बताया कि हादसे में 35 श्रद्धालु घायल हुए, जिनमें से 15 को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को गंजडुंडवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) राजेश भारती ने बताया कि किसी भी श्रद्धालु की स्थिति अत्यंत गंभीर नहीं है. जिन श्रद्धालुओं को हल्की चोटें आई थीं, उन्हें घर भेज दिया गया है और 15 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP: कासगंज में सड़क बड़ा हादसा, गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 35 लोग घायल