उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं.
पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि बुधवार सुबह हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र में बिलग्राम-माधवगंज मार्ग पर रोशनपुर गांव के पास हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि मोड़ पर एक ट्रक ने आटोरिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 6 महिलाएं, 3 बच्चे और एक पुरुष हैं.
पुलिस ने किया ट्रक जब्त
उन्होंने बताया कि हादसे में 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है. जादौन ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में ट्रक और आटोरिक्शा की टक्कर हो गई. मामले की जांच की जा रही है.
बिजनौर और इटावा में भी 3 की गई जान
वहीं, बिजनौर जिले के धामपुर थाना में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार एक किशोर समेत 2 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. उधर इटावा के भरथना थाना इलाके में छात्रों को छोडने जा रही एक स्कूल वैन की टक्कर से बाइक पर सवार एक किशोर की जान चली गई. वैन ने ओवरटेक करते समय आगे जा रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर पीछे बैठा विशाल यादव (16) बाइक से उछल कर दूर जा गिरा, जिसके बाद उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
UP: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, 6 महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत, कई घायल