डीएनए हिंदी: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है. जादवपुर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में प्रोफेसर राणा रॉय को गिरफ्तार किया है. इससे पहले रामा रॉय के खिलाफ कुछ पड़ोसी महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह उन्हें लेटर भेजते हैं और उसके साथ ही कंडोम भी भेजते हैं. हालांकि, इस बार यह गिरफ्तारी रजिस्ट्रार को धमकाने के मामले में की गई है.
जादवपुर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार स्नेहमंजू बोस ने हाल ही में शिकायत दर्ज करवाई थी पकि प्रोफेसर राणा ने उन्हें धमकी भरी चिट्ठी भेजी थी. इश केस में शनिवार को जादवुपर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 506, 509 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर राणा को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया है. कोलकाता पुलिस की भुवनेश्वर के होटल सन सिटी पहुंची और वहां से प्रोफेसर राणा को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- शोर मचा रहे बच्चों पर चिल्लाई टीचर, 'पढ़ना नहीं है तो पाकिस्तान चले जाओ'
क्यों हुआ है पूरा विवाद?
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोफेसर राणा कूच बिहार के एबीएन कॉलेज में प्रोफसर हैं. वह कोलकाता के ही पास बेलगछिया के रहने वाले हैं. कुछ दिन पहले प्रोफेसर राणा की पड़ोसी महिलाओं ने शिकायत की थी कि राणा उन्हें अजीबोगरीब लेटर लिखते थे और उन लेटर्स के साथ कंडोम भी भेजते थे. प्रोफेसर राणा ने रजिस्ट्रार स्नेहमंजू बोस को धमकी भरा पत्र लिखने की बात से साफ इनकार किया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में अब 200 रुपये में जितना मर्जी करें ट्रेवल, जानें क्या है DMRC की नई पास स्कीम
रजिस्ट्राटर स्नेहमंजू बोस ने अपनी शिकायत में कहा था कि जादवपुर यूनिवर्सिटी में हुई छात्र की मौत के मामले में आरोपी सौरव चौधरी के समर्थन में यह पत्र लिखा गया और इसमें रजिस्ट्रार और असिस्टेंट रजिस्ट्रार को गाली दी गई. पुलिस प्रोफेसर राणा के घर गई तो वह वहां नहीं थे. फिर पुलिस उन्हें ढूंढते-ढूंढते भुवनेश्वर तक पहुंच गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चिट्ठी के साथ पड़ोसनों को भेजता था कंडोम, ओडिशा में पकड़ा गया 'डर्टी प्रोफेसर'