नागपुर के एक कॉलेज के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मुस्लिम समुदाय से रोजगारपरक शिक्षा हासिल करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि समुदाय के लोग आज भी 5 तरह के ही काम में ज्यादा मिलते हैं. पहला चाय की टपरी, दूसरा पान का ठेला, तीसरा कबाड़ी की दुकान, चौथा ट्रक ड्राइवर और और पांचवा क्लीनर. इस समुदाय के लोग इन्हीं कामोंमें ही लोकप्रिय हुए हैं. उन्होंने कहा कि मेरी आप सबसे अपील है कि शिक्षा और रोजगार के महत्व को समझें. इन सीमित व्यवसायों से अलग आपको मेडिकल और इंजीनियरिंग जैस क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बनानी चाहिए. हम सबको समझना चाहिए कि शिक्षा ही आर्थिक सामाजिक विकास का आधार है.
शिक्षा के साथ ज्ञान-विज्ञान से जुड़ने की दी सलाह
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक संस्था के दीक्षांत समारोह में कहा, 'मस्जिद में नमाज पढ़ें, एक बार नहीं सौ बार पढ़ें. यह भी समझें कि जब तक आप विज्ञान और तंत्र विज्ञान को आत्मसात नहीं करेंगे, तब तक आपका भविष्य क्या होगा? आज विज्ञान और तकनीक का युग है और इसमें आपके समुदाय की भागीदारी बढ़नी चाहिए.' इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जी ने अपने ज्ञान-विज्ञान से पूरी दुनिया में नाम कमाया था. उन्होंने कहा कि अगर इस समुदाय के लोग आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर समेत दूसरे क्षेत्रों में आएंगे, तो इससे समाज का विकास होगा.
यह भी पढ़ें: कनाडा की सरकार में भारतीय महिलाओं को बोलबाला, जानिए कौन हैं कमल खेड़ा और अनीता आनंद?
जाति की बात करनेवालों पर भी बरसे केंद्रीय मंत्री
कई राजनीतिक दल पिछले कुछ समय से जातिवार जनगणना की बात जोर-शोर से उठा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'राजनीति में जाति, पंथ, धर्म जैसी बातें खूब चलती हैं. मेरा मानना है कि कोई भी शख्स, जाति, पंथ के आधार पर बड़ा नहीं बनता है.' उन्होंने कहा कि मुझसे बहुत लोग जाति की बात करते हैं. ऐसे लोगों को मैं कहता हूं कि जो जाति की बात करेगा उसको मैं लात मारूंगा. मैंने हमेशा तय किया है कि जो काम करेगा उसे ही अपना वोट देना है. भले ही उसकी जाति-पंथ कुछ भी हो.
यह भी पढ़ें: Assam News: असम में कांग्रेस प्रवक्ता की गिरफ्तारी पर बवाल, CM हिमंता बिस्वा सरमा बोले, 'अभी और खुलासे होंगे
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

नितिन गड़करी ने मुस्लिम समुदाय को दी नसीहत
केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने दी मुस्लिम समुदाय को नसीहत, 'नमाज पढ़ें, लेकिन भविष्य में क्या...'