डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित दुबग्गा में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर के अंदर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान विनय श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जो मंत्री के बेटे विकास किशोर का दोस्त बताया जा रहा है. पुलिस ने मौके से विकास किशोर की पिस्टल बरामद कर ली है. इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, विनय श्रीवास्तव के सिर में गोली मारी गई थी. हत्या की सूचना पर डीसीपी पश्चिम राहुल राज, एसीपी काकोरी अनूप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने मौके से केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे की पिस्टल बरामद कर ली है. डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि विनय श्रीवास्तव को गोली लगी है. सिर में चोट के निशान हैं. घर में छह लोग आये थे. रात में साथ में शराब पी और खाना खाया था. मौके पर पिस्टल मिली है. पिस्टल विकास किशोर की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- हिमाचल-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
मृतक के भाई बोले साजिश के तहत हत्या
डीसीपी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली जा रही है. फोरेंसिक टीम भी जांच में लगी है. मृतक के परिजनों ने तहरीर पर एफआईआर लिखी जा रही है. मृतक के भाई विकास श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि साजिश के तहत मेरे भाई की हत्या की गई है. विनय ने कहा, 'मेरा भाई मंत्री के बेटे विकास किशोर का जिगरी दोस्त था. जब घटना हुई वहां सिर्फ तीन लोग मौजूद थे. मुझे नहीं पता घटना के वक्त विकास कहां थे, लेकिन अचानक होने वाला हादसा नहीं था.'
मृतक के भाई ने कहा कि पुलिस ने मौके से लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की है, जो विकास किशोर की थी. उन्होंने अपने भाई की झड़प होने की आशंका जताई है. विकास श्रीवास्तव ने कहा कि झड़प के बाद मेरे भाई की हत्या की गई है.
#WATCH | Lucknow, UP | On a person being shot dead at his residence, BJP MP Kaushal Kishore says "The pistol that police has recovered belongs to my son, Vikas Kishore. Police is conducting a thorough investigation. The culprits will not be spared. Vikas Kishore was not at the… pic.twitter.com/eWKiBLZkaa
— ANI (@ANI) September 1, 2023
>
घटना पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री
वहीं, घटना के बाद केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि इस घटना से मैं भी अचंभित हूं. मुझे जैसे ही पता चला मैंने कमिश्नर को फोन कर घटना की सूचना दी. शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. जो सच होगा वो सामने आएगा. बेटे विकास की पिस्टल से गोली मारे जाने की बात पर उन्होंने कहा कि जांच के बाद सब सच सामने आ जाएगा. केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि घटना के समय विकास किशोर उर्फ आसू दिल्ली में थे. मैं मृतक के परिवार के साथ हूं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी में केंद्रीय मंत्री के घर युवक की गोली मारकर हत्या, बेटे पर लगा साजिश का आरोप