वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के सामने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट (Budget 2025) पेश किया है. इस बजट में उड़ान (Udaan) योजना के लिए विशेष ऐलान किया गया है. बजट के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि उड़ान स्कीम के तहत 4 करोड़ नए यात्रियों को जोड़ा जाए. इसके लिए 120 नई जगहों से उड़ान स्कीम शुरू की जाएगी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार कह चुके हैं कि देश में निम्न आय वर्ग के लोगों का भी हवाई यात्रा करने का सपना पूरा करने का संकल्प उन्होंने लिया है.
अगले 10 साल में बनेंगे 120 नए एयरपोर्ट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने अपने बजट भाषण (Budget 2025) में कहा कि उड़ान स्कीम के तहत सरकार अगले 10 साल में 120 नए एयरपोर्ट बनाएगी. उन्होंने कहा कि इसके तहत पहाड़ी इलाके में नए एयरपोर्ट और हैलीपैड बनाए जाएंगे. साथ ही, पूर्वोत्तर और दूर-दराज के क्षेत्रीय जिलों में हेलीपैड और छोटे एयरपोर्ट बनाने से कनेक्टिविटी की तस्वीर बदल जाएगी. बिहार में 3 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. यह योजना पटना एयरपोर्ट के विस्तार से अलग है. साल 2016 में उड़ान योजना की शुरुआत हुई थी जिसके तहत छोटे शहरों तक एयरपोर्ट बनाने और हवाई सेवा शुरू किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Budget 2025: वित्त मंत्री ने इस बार के बजट में खोला पिटारा, टीवी-मोबाइल समेत ये सारी चीजें होंगी सस्ती
बजट में वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए हैं और खास तौर पर इस बार का बजट मिडिल क्लास को राहत पहुंचाने वाला है. 12 लाख तक की आय सीमा को इनकम टैक्स के दायरे से मुक्त रखा गया है. इसके अलावा मिडिल क्लास के अपना घर के सपना को पूरा करने के लिए भी अलग से राशि आवंटित की गई है.
यह भी पढ़ें: बजट में मोदी सरकार ने दी किसानों को बड़ी सौगात, 'किसान क्रेडिट कार्ड' की लिमिट 5 लाख रुपये तक बढ़ी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

उड़ान योजना के लिए बजट में बड़े ऐलान
बजट में 120 जगहों के लिए उड़ान स्कीम का ऐलान, बिहार को मिले 3 नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट