वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के पेश किए बजट (Budget 2025-26) पर पूरे देश से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. सोशल मीडिया पर आम यूजर्स और राजनीतिक हस्तियां भी अपने विचार रख रही हैं. बीजेपी के नेताओं ने बजट को ऐतिहासिक और मिडिल क्लास को आगे ले जाने वाला बताया है. कांग्रेस और दूसरे विपक्षी नेताओं ने बजट में देश के कई राज्यों की अनदेखी करने वाला बताया है. बिहार को मिली सौगात को कांग्रेस नेताओं ने चुनावी हथकंडा करार दिया है.
कांग्रेस सांसदों ने बताया बिहार चुनाव का बजट
चंडीगढ़ से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि देश के बजट की बात जब करते हैं तो पूरे देश की बात होनी चाहिए. बजट में बिहार के लिए कई विशेष ऐलान किए गए हैं, क्योंकि इस साल बिहार में चुनाव होने वाले हैं.
ये बजट भारत सरकार का है या बिहार सरकार का?
— Congress (@INCIndia) February 1, 2025
क्या किसी ने वित्त मंत्री जी के भाषण में बिहार के अलावा किसी अन्य प्रदेश का नाम सुना?
जब देश के बजट की बात होती है तो पूरे देश के लिए बजट में कुछ न कुछ होना चाहिए।
ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
BJP ने अपने गठबंधन के साथियों को स्थिर… pic.twitter.com/ml26WvERQw
यह भी पढ़ें: बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ी राहत, 12 लाख तक जीरो टैक्स, देखें नया स्लैब
अरविंद केजरीवाल ने भी बजट की आलोचना की
दिल्ली के पूर्व सीएम ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि इसमें मिडिल क्लास के हाथ कुछ नहीं आया है. देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अरबपतियों के लिए खोल दिया गया है.
देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के क़र्ज़े माफ़ करने में चला जाता है। मैंने माँग की थी कि बजट में ये ऐलान किया जाए कि आगे से किसी अरबपति के क़र्ज़ माफ़ नहीं किए जाएँगे। इस से बचने वाले पैसे से
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2025
1. मिडल क्लास के होम लोन और व्हीकल लोन में छूट दी जाए; किसानों के…
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि बजट में कुछ भी नया नहीं शामिल किया गया है. ये घोषणाएं हम पिछले 10 साल से सुनते आ रहे हैं. हमारी मांग है कि महाकुंभ हादसे पर चर्चा होनी चाहिए.
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने भी बजट की आलोचना करते हुए कहा कि बिहार में चुनाव है, इसलिए बजट में सिर्फ बिहार ही नजर आ रहा है. किसान को MSP चाहिए, लेकिन बजट में उस पर कोई बात नहीं हुई है. न्यूक्लियर सेक्टर पर बात हुई, लेकिन हरियाणा में गोरखपुर न्यूक्लियर प्लांट कब से पड़ा है, उसमें कुछ नहीं हो रहा.
यह भी पढ़ें: स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ का नया योगदान, 2 करोड़ तक टर्म लोन...बजट में उद्यमियों के लिए क्या है खास?
टीएमसी सांसद और पूर्व पत्रकार सागरिका घोष ने कहा कि इस बजट में विपक्ष शासित राज्यों जैसे कि बंगाल की पूरी तरह से अनदेखी की गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

विपक्ष ने बजट को बताया बिहार चुनाव का बजट
Union Budget 2025: बजट के बाद विपक्ष का सवाल, 'देश का आम बजट है या फिर बिहार चुनाव बजट'