डीएनए हिंदी: भारत के मोस्ट वांडेट अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की प्रापर्टी नीलाम की जा रही है. मुंबई में शुक्रवार (5 जनवरी) को दाऊद की चार प्रॉपर्टी की नीलामी हुई. इनमें उसका एक पुश्तैनी प्लॉट भी था. जिसका बेस प्राइज 15,440 रुपये रखा गया था, जो  2 करोड़ रुपये में खरीदा गया. इस नीलामी में एक वकील और शिवसेना सदस्य अजय श्रीवास्तव के अलावा 6 अन्‍य लोग शाम‍िल हुए थे.

एक अधिकारी ने बताया कि नीलामी का आयोजन स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (संपत्ति की जब्ती) अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी द्वारा किया गया था. अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के तटीय रत्नागिरी जिले की खेड़ तहसील के मुंबके गांव में स्थित कुल चार संपत्तियां नीलामी के लिए उपलब्ध थीं, लेकिन इनमें से 2 के लिए कोई बोली नहीं लगाई गई. उन्होंने बताया कि अन्य दो संपत्तियों के लिए क्रमश: चार लोगों और तीन लोगों ने बोली लगाई और एक ही व्यक्ति ने उन दोनों के लिए सफलतापूर्वक बोली लगाई.

ये भी पढ़ें- ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर दौड़ने की कोशिश में पलटी थी एंबुलेंस, Viral Video देख हाईकोर्ट ने पूछ लिया सरकार से सवाल

दोनों संपत्तियों की सफल बोली लगाने वाला एक ही व्यक्ति है. लेकिन अधिकारियों ने उसके नाम का खुलासा नहीं किया. बोली लगाने में शामिल रहे एक व्यक्ति ने बाद में मीडिया से कहा कि सफल बोली लगाने वाला दिल्ली का एक वकील है. अधिकारी ने बताया कि 1730 वर्ग मीटर की कृषि भूमि के लिए आरक्षित मूल्य 1,56,270 रुपये के मुकाबले 3.28 लाख रुपये की उच्चतम बोली लगाई गई. 

इन संपत्तियों में दाऊद ने बिताया था बचपन
सभी संपत्तियां रत्नागिरी के खेड़ तालुका के मुंबाके गांव में स्थित हैं, जहां 67 वर्षीय दाऊद और उसके भाई-बहनों ने 1970 के दशक के अंत में मुंबई आने से पहले अपना शुरुआती बचपन बिताया था. इन जब्त की गई कृषि संपत्तियों की नीलामी वित्त मंत्रालय, नई दिल्ली के तहत स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (संपत्ति की जब्ती) अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम, 1985 और बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम, 1998 के तहत मुंबई में आयोजित की गई थी.

अंडरवर्ल्ड डॉन की संपत्ति की नीलामी की प्रक्रिया दक्षिण मुंबई के आयकर भवन में हुई. माना जाता है कि वर्ष 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के मामले में वांछित आरोपी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Underworld Dawn dawood ibrahim ancestral property reserved at rs 15000 auctioned for rs 2 crore in mumbai
Short Title
दाऊद की संपत्ति पर कौन लगा रहा बोली? 15 हजार का प्लॉट 2 करोड़ में खरीदा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dawood Ibrahim
Caption

Dawood Ibrahim

Date updated
Date published
Home Title

दाऊद की संपत्ति पर कौन लगा रहा बोली? 15 हजार का प्लॉट 2 करोड़ में खरीदा
 

Word Count
402
Author Type
Author