डीएनए हिंदी: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) को रविवार को बड़ी कामयाबी मिली. एसटीएफ ने पेपर लीक केस के सरगना सैय्यद सादिक मूसा के साथी संपन्न राव को लखनऊ के गोमतीनगर से गिरफ्तार किया है. संपन्न के पास से लाखों की नकदी भी बरामद की गई है. इस मामले में अभी तक कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

एसटीएफ उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के अहम साथी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पेपर लीक मामले में अब तक कुल 92 लाख कैश बरामद किया जा चुका है. साथ ही पहले से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की करोड़ों की अवैध संपत्ति का भी पता लगाया गया है. इस केस में जांच के बाद दर्जनों बैंक खातों को फ्रीज भी किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें- 'मुझे ED से नहीं लगता डर... फिर चाहे 55 घंटे या 5 साल तक बैठाकर करलो पूछताछ': राहुल गांधी

21 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज हुआ केस
उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपी संपन्न राव के पास से परीक्षा लीक प्रकरण से जुड़े 3 लाख 80 हजार रुपए बरामद किए हैं. इसके अलावा पहले से गिरफ्तार आरोपी विपिन बिहारी के घर से पेपर लीक से जुड़े 6 लाख रुपए उसके लखनऊ स्थित आवास से बरामद किए गए थे. बता दें कि UKSSSC पेपर लीक मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई जारी है. इसी के तहत 21 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत देहरादून के रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- Kerala की पूर्व हेल्थ मिनिस्टर के के शैलजा ने मैग्सेसे अवॉर्ड लेने से क्यों किया इनकार, खुद बताई वजह

गोमतीनगर (लखनऊ) से गिरफ्तार संपन्न राव नकल सरगना सादिक मूसा का साथी है. पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने शनिवार को 33वीं गिरफ्तारी की थी. एसटीएफ ने आयोग के पूर्व संविदा कर्मी पीआरडी जवान को गिरफ्तार किया. आरोप है कि उसने पहले पकड़े गए आरोपी मनोज जोशी से पेपर लिया और फोटोकॉपी कराने के बाद अपनी पत्नी को मुहैया कराया. आरोपी 2014 से अप्रैल 2022 तक अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में संविदा कर्मी रह चुका है. एसटीएफ ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है.

सादिक मूसा पर घोषित किया गया है 25 हजार का इनाम
पेपर लीक कराने का असल मास्टरमाइंड आरएमएस सॉल्यूशन कंपनी के मालिक का खास दोस्त सैयद सादिक मूसा निकला. उसकी तलाश में एसटीएफ लगातार दबिश दे रही है, मगर वह अंडग्राउंड हो गया है. उसके नेपाल भागने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, उत्तराखंड एसटीएफ ने सरगना सैय्यद सादिक मूसा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. 

यह भी पढ़ें- सुधीर सांगवान के घर पहुंची गोवा पुलिस, आरोपी के पिता बोले- मुझे नहीं कोई जानकारी

आपको बता दें कि मूसा उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर का रहने वाला है. यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति के तहत माफियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उसी क्रम में डीजीपी अशोक कुमार एसटीएफ को नकल माफियों और संगठित अपराधियों ने द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त करने के आदेश दिए थे. इस मामले में अभी तक कुल 34 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अभी तक इस पूरे खेल का सरगाना उत्तरकाशी के हाकम सिंह को बताया जा रहा था लेकिन अब धीरे-धीरे पूरे मामले की परतें खुलती जा रही हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
UKSSSC Paper Leak mastermind moosa friend caught total 34 arrested
Short Title
UKSSSC Paper Leak: मास्टरमाइंड मूसा का साथी भी पकड़ा गया, अब तक 34 आरोपी अरेस्ट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UKSSSC पेपर लीक मामले में जारी है जांच
Caption

UKSSSC पेपर लीक मामले में जारी है जांच

Date updated
Date published
Home Title

UKSSSC Paper Leak: मास्टरमाइंड मूसा का साथी भी पकड़ा गया, अब तक 34 आरोपी गिरफ्तार