मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उजैन (Ujjain) स्थित महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में आज सुबह भस्म आरती हो रही थी, इसी दौरान वहां गर्भगृह में आग (Fire) लग गई. सूचना के अनुसार इस घटना में 5 पुजारी सहित 14 लोग झुलस गए, जिनमें कई श्रृद्धालु भी शामिल हैं. आग लगने की वजह आरती के दौरान गुलाल डालने को बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि गर्भगृह के धुलेंडी में आग लग गई और वो पुजारियों और श्रद्धालुओं पर जा गिरी. इस घटना में घायल सभी लोगों को इलाजके लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. खबर के मुताबिक सभी की स्थिति सामान्य है,और खतरे से बाहर है.
यह भी पढ़ें: JDU विधायक बीमा भारती RJD में शामिल, इस लोकसभा सीट से हो सकती हैं उम्मीदवार
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
इस मामले को लेकर उजैन के कलेक्टर नीरज सिंह की बात कही है. खबर के मुताबिक घटना के वक्त राज्य के सीएम मोहन यादव के पुत्र वैभव और बेटी आकांक्षा भी वहीं नंदी हाल में ही थे. वहां वो पूजा कर रहे थे.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में लगी आग, पुजारी सहित 14 लोग झुलसे