डीएनए हिंदी: विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश के कुल 20 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित कर दिया है. इसमें दिल्ली के आठ विश्‍वविद्यालय शामिल हैं. यूजीसी ने इसी तरह पिछले साल 21 विश्‍वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया था. यूजीसी ने कहा है कि ये संस्थान छात्रों को कोई भी डिग्री देने के लिए अधिकृत नहीं हैं और छात्रों को इन संस्थानों में प्रवेश लेने के प्रति सचेत भी किया है. UGC ने सलाह है कि माता-पिता और छात्रों को किसी भी पाठ्यक्रम में नामांकन से पहले विश्‍वविद्यालयों की प्रामाणिकता की जांच कर लें.

यूजीसी सचिव मनीष जोशी ने कहा, 'यूजीसी को हाल ही में पता चला है कि कुछ संस्थान यूजीसी अधिनियम का उल्लंघन करके डिग्री प्रदान कर रहे हैं. ऐसे में इन विश्‍वविद्यालयों की डिग्री को आगे की शिक्षा या रोजगार उद्देश्यों के लिए मान्यता या स्वीकार नहीं किया जाएगा. इन विश्‍वविद्यालयों के पास कोई भी डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है.'

यह भी पढ़ें- हिंदू नहीं मुस्लिम था नूंह दंगे में शहीद होमगार्ड नीरज, परिवार है धार्मिक सौहार्द की मिसाल

यूजीसी द्वारा जारी सूची के अनुसार, फर्जी विश्‍वविद्यालय हैं: 
अखिल भारतीय सार्वजनिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (एआईपीएचएस) राज्य सरकार विश्वविद्यालय, कार्यालय संख्या 608-609, पहली मंजिल, संत कृपाल सिंह पब्लिक ट्रस्ट बिल्डिंग, बीडीओ के पास कार्यालय, अलीपुर; 
कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज; 
संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय; 
व्यावसायिक विश्वविद्यालय; 
एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, 8जे, गोपाला टॉवर, 25 राजेंद्र प्लेस; 
भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान; 
स्व-रोज़गार के लिए विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, रोज़गार सेवासदन, 672, संजय एन्क्लेव, सामने, जीटीके डिपो; 
आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (आध्यात्मिक विश्वविद्यालय), 351-352, चरण-1, ब्लॉक-ए, विजय विहार, रिठाला, रोहिणी (सभी दिल्ली).

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद HC ने ज्ञानवापी में सर्वे की अनुमति दी, 5 प्वाइंट में जानें अब तक क्या कुछ हुआ

उत्तर प्रदेश में फर्जी यूनिवर्सिटी हैं: 
गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयागराज; 
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर; 
नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (मुक्त विश्वविद्यालय), अचलताल, अलीगढ़, 
और भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, मटियारी चिनहट, फैजाबाद रोड, लखनऊ.

पश्चिम बंगाल में भारतीय वैकल्पिक चिकित्सा संस्थान, कोलकाता और वैकल्पिक चिकित्सा और अनुसंधान संस्थान, डायमंड हार्बर रोड, बिल्डटेक इन, ठाकुरपुरकुर फर्जी हैं. इसके अलावा, आंध्र प्रदेश में क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, #32-32-2003, 7वीं लेन, काकुमनुवरिथोटो, गुंटूर और क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, फिट नंबर 301, ग्रेस विला अपार्टमेंट, 7/5, श्रीनगर, गुंटूर; बाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया, एच.नं. 49-35-26, एन.जी.ओ. कॉलोनी, विशाखापत्तनम को फर्जी घोषित किया गया है.

कर्नाटक में बडगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकक, बेलगाम भी नकली है और केरल में सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनट्टम है. यूजीसी ने कहा कि नागपुर में राजा अरबी विश्‍वविद्यालय और पुडुचेरी में श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, थिलासपेट, वज़ुथावूर रोड भी नकली हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ugc declares 20 universities as fake 8 from delhi here is full list
Short Title
UGC ने 20 यूनिवर्सिटी को घोषित किया फर्जी, देखिए लिस्ट में आपका विश्वविद्यालय तो
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UGC
Caption

UGC

Date updated
Date published
Home Title

UGC ने इन 20 यूनिवर्सिटी को बताया फर्जी, देखिए कहीं लिस्ट में आपका विश्वविद्यालय तो नहीं