डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम अब बदल दिया गया है. अब इसका नाम शहीद कैप्टन तुषार महाजन के नाम पर रखा गया है. कैप्टन तुषार महाजन साल 2016 में पुलवामा में आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए थे. शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कैप्टन तुषार की मां और उनके पिता भी मौजूद थे. इस मौके पर दोनों की आंखें भर आईं. उन्होंने कहा कि इससे देश के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी. तुषार के माता-पिता ने कहा कि उनका बेटा तो उनके पास नहीं है लेकिन ऐसा लग रहा है कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है.
अनंतनाग जिले के कोकरनाग में चल रहे आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के बीच केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर सरकार की सिफारिश पर ये बहुत बड़ा फैसला लिया है. उधमपुर के रहने वाले कैप्टन तुषार महाजन भारतीय सेना के वोही पैरा जवान थे, जिन्होंने साल 2016 में पुलवामा जिले में EDI की बिल्डिंग पर हुए आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए थे. इस ऑपरेशन में कैप्टन तुषार महाजन ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था लेकिन ऑपरेशन आगे बढ़ते हुए आतंकियों से लोहा लेता हुए तुषार शहीद हो गए थे.
यह भी पढ़ें- ये हैं वो 10 देश जहां घूम चुके हैं PM Modi, जानें आम आदमी के लिए कितना आता है खर्च
जम्मू-कश्मीर सरकार की अपील पर बदला गया नाम
उसी वक्त से उधमपुर के लोगों की मांग थी कि उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम शहीद कैप्टन तुषार महाजन के नाम पर रखा जाए. इसे देखते हुए जम्मू कश्मीर सरकार ने केंद्र सरकार को ये सिफारिश की थी कि उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाए. इसे केंद्र मंत्रालय ने मान लिया और एक आदेश जारी करते हुए उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर शाहिद कैप्टन तुषार महाजन के नाम पर रखने का फैसला लिया.
#WATCH | J&K: On the renaming of Udhampur railway station as 'Martyr Captain Tushar Mahajan Railway Station', Union Minister Dr Jitendra Sinh says, "...They are the people who need to be remembered always..." (16.09) pic.twitter.com/hGY4VJ9C2Y
— ANI (@ANI) September 17, 2023
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने उधमपुर रेलवे स्टेशन पर हुए एक कार्यक्रम में विधिवत तरीके से स्टेशन का नाम शाहिद कैप्टन तुषार महाजन रखा. इस मौके पर शाहिद कैप्टन तुषार महाजन के माता-पिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है और यह युवा पीढ़ी को एक संदेश देता है कि हमारे शहीदों के साथ पूरा देश खड़ा है. आज सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद शाहिद कैप्टन तुषार महाजन की मां आशा गुप्ता की आंखों में आंसू छलक आए और उन्होंने बताया कि उन्हे ऐसा लगता है कि तुषार भले ही उनके साथ नहीं है लेकिन आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है.
यह भी पढ़ें- बहुत महंगा है चूहा पकड़ना, एक चूहे को दबोचने में रेलवे ने खर्च किए 41,000 रुपये
वहीं उनके पिता देव राज गुप्ता ने शाहिद कैप्टन तुषार महाजन के बारे में बात करते हुए बताया कि तुषार हमेशा से ही सेना में शामिल होना चाहता था और उसने हंसते-हंसते देश पर अपनी जान न्योछावर कर दी. वहीं, कोकरनाग में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए शहीद कैप्टन तुषार महाजन के माता पिता ने कहा कि ये उनके परिवार वालों के लिए काफी मुश्किल समय है. जिसपर गुजरती है वही जानता है लेकिन हमे विश्वास है कि उनकी शहादत का बदला जल्द से जल्द ले लिया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शहीद तुषार महाजन के नाम पर हो गया उधमपुर रेलवे स्टेशन, 2016 में पुलवामा में दिया था बलिदान