डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी माफी मांगने के सवाल पर कई बार कह चुके हैं कि 'मैं गांधी हूं, सावरकर नहीं'. लंदन में राहुल गांधी का भाषण हो या मानहानि का मुकदमा, माफी मांगने के सवाल पर बार-बार विनायक सावरकर का नाम बीच में लाना कांग्रेस की गठबंधन सहयोगी शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) को नागवार गुजर रहा है. अब तो उद्धव ठाकरे ने खुलेआम कह भी दिया है कि वह बार-बार सावरकर का अपमान नहीं सह सकते हैं. उद्धव ठाकरे के इस बयान के बाद महा विकास अघाड़ी गठबंधन के भविष्य पर भी सवाल उठने लगे हैं.
राहुल गांधी के इस बयान पर उद्धव ठाकरे ने कहा है, 'हम सावरकर के अपमान को नहीं सहेंगे. हमारी पार्टी का कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन लोकतंत्र बचान के लिए हुआ था और हमें साथ काम करने की जरूरत है. राहुल गांधी को जानबूझकर उकसाया जा रहा है लेकिन अगर हम इसी सब में अपना वक्त गंवाते रहेंगे तो लोकतंत्र ही नहीं बचेगा.'
यह भी पढ़ें- अतीक अहमद पर कल आएगा फैसला, समझिए क्या है 17 साल पुराना केस
'गठबंधन में आ जाएगी दरार'
उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा है कि वह सावरकर को अपना आदर्श मानते हैं ऐसे में राहुल गांधी को उनका अपमान नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'सावरकर ने 14 सालों तक अंडमान की सेल्युलर जेल में भीषण यातना सही. हम उनके कष्ट को सिर्फ पढ़ सकते हैं. यह एक तरह का त्याग ही है. हम उनके अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे.'
यह भी पढ़ें- 'शहीद के बेटे को मीर जाफर कहा, सदस्यता क्यों नहीं हुई रद्द?' प्रियंका गांधी का BJP पर हमला
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि अगर राहुल गांधी इसी तरह से बयान देते रहेंगे तो गठबंधन में भी दरार आ सकती है. हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या आप माफी मांगेंगे? इस पर राहुल गांधी का कहना था, 'मेरा नाम गांधी है, सावरकर नहीं. गांधी कभी माफी नहीं मांगते हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
सावरकर के नाम पर राहुल गांधी को घेर रहे साथी, उद्धव ठाकरे बोले, 'बार-बार नहीं सहेंगे अपमान'