डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) अपने सियासी प्रभुत्व को बचाए रखने की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्हें भरोसा है कि एक बार फिर सूबे में शिवसेना का मुख्यमंत्री बनेगा. उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिए गए अपने इंटरव्यू में दावा किया कि शिवसेना का मुख्यमंत्री फिर बनेगा. महा विकास अघाड़ी (MVA) के प्रयोग की वजह से मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे उद्धव ठाकरे को यकीन है कि उनका राजनीतिक प्रयोग जरा भी गलत नहीं था. अब उन्हें भरोसा है कि सूबे की सत्ता एक बार फिर शिवसेना ही सभालेगी.

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि उनके नेतृत्व में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन का प्रयोग गलत नहीं था और लोगों ने इसका स्वागत किया था. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' को दिए अपने साक्षात्कार में उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह न केवल महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव चाहते हैं, बल्कि विधानसभा चुनाव भी चाहते हैं.

Uddhav Thackeray Birthday: उद्धव के जीवन का सबसे मुश्किल जन्मदिन, कैसे बचाएंगे पिता की विरासत?

शिवसेना को फिर से स्थापित करने के लिए क्या करेंगे उद्धव ठाकरे?

उद्धव ठाकरे ने दावा किया है कि शिवसेना का एक बार फिर अपना मुख्यमंत्री होगा. शिवसेना को फिर से जीवित करने के लिए पर स्थनीय स्तर पर कैडर तैयार करेंगे और राज्यव्यापी दौरा करेंगे. अब उद्धव ठाकरे के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि कैसे वह जमीनी स्तर पर कैडर को जोड़ पाते हैं. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना सत्ता में हैं. सत्ता में रह रही पार्टियों के साथ लोग ज्यादा जुड़ना चाहते हैं. ऐसे में अब उद्धव ठाकरे की चुनौती है कि मातोश्री और ठाकरे परिवार क ेप्रति दोबारा वही क्रेज कैसे पैदा करें.

Uddhav Thackeray ने जन्मदिन पर एकनाथ शिंदे को दिया खास मैसेज!

'दूसरी पार्टियों से आए लोगों पर मेहरबान है बीजेपी'

भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी उन लोगों को सब कुछ दे रही है जो दूसरी पार्टियों से आए हैं. बीजेपी मुख्यमंत्री पद से लेकर नेता प्रतिपक्ष  का पद भी ऐसे लोगों को दिया है.'


'लोकतंत्र में कोई भी दल स्थायी विजेता नहीं'

उद्धव ठाकरे ने कहा, 'दिल्ली शिवसेना से शिवसेना को लड़ाना चाहती है और मराठी भाषी लोगों को बांटना चाहती है. अगर वर्तमान शासक विपक्ष से डरते हैं तो यह उनकी अक्षमता है. लोकतंत्र में कोई भी दल स्थायी विजेता नहीं होता.'

...इस रणनीति के जरिए सत्ता में वापसी के सपने देख रहे ठाकरे

सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत को दिए साक्षात्कार में उद्धव ठाकरे ने कहा, 'शिवसेना का फिर से मुख्यमंत्री होगा. मैं पार्टी के आधार और कार्यकर्ताओं के विस्तार के लिए काम करूंगा. मैं अगस्त से राज्य का दौरा शुरू करूंगा. मैं चाहता हूं कि अधिक से अधिक लोग पार्टी के सदस्य बनें.'

महाराष्ट्र में फिर हलचल? Eknath Shinde से मिलीं बाल ठाकरे की बहू स्मिता

संजय राउत ने कहा, 'मैंने BJP से 2019 में क्या मांगा था? ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का पद और इस पर सहमति बनी थी. यह पद मेरे लिए नहीं था. मैंने अपने पिता और शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब से वादा किया था कि मैं शिवसेना के नेता को मुख्यमंत्री बनाऊंगा. मेरा वादा अब भी अधूरा है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Uddhav Thackeray statement says Shiv Sena will have its CM again In Maharashtra
Short Title
महाराष्ट्र की सत्ता में वापसी चाहते हैं उद्धव ठाकरे, क्या है शिवसेना की नई रणनीत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Uddhav Thackeray
Caption

Uddhav Thackeray

Date updated
Date published
Home Title

महाराष्ट्र की सत्ता में वापसी चाहते हैं उद्धव ठाकरे, किस रणनीति पर बनेगी शिवसेना सरकार?