डीएनए हिंदीः महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर बदलने वाली है? यह सवाल उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट की ओर से किए जा रहे एक दावे के बाद उठ रहा है. दरअसल उद्धव ठाकरे गुट की ओर से दावा किया जा रहा है कि शिंदे गुट (Eknath Shinde) के 40 में से 22 विधायक जल्द ही बीजेपी में शामिल होने वाले है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा किया गया है कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री के रूप में बीजेपी ने एक अस्थायी व्यवस्था को जन्म दिया है. साप्ताहिक कॉलम 'रोकठोक' में लिखा गया है कि  मुख्यमंत्री (शिंदे) की वर्दी कभी भी उतार दी जाएगी."

40 में से 22 विधायक नाराज-सामना
सामना में कहा गया है कि महाराष्ट्र के ग्राम पंचायत और सरपंच चुनाव में सफलता का दावा झूठा है. दावा किया गया है कि शिंदे गुट के 40 में 22 विधायक नाराज हैं. सामना में दावा किया गया कि ये विधायक जल्द ही बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. ठाकरे गुट का दावा है कि शिंदे गुट से अधिकांश विधायकों का बीजेपी में विलय हो जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः Diwali 2022: कारगिल में PM बोले- ताकत से शांति की संभावना बढ़ती है, जानिए भाषण की बड़ी बातें

शिंदे का दिल्ली में नहीं कोई प्रभाव-उद्धव गुट
कॉलम में आगे कहा गया है, ''शिंदे का महाराष्ट्र के सीएम के रूप में विकास में योगदान दिखाई नहीं दे रहा है. देवेंद्र फडणवीस हर जगह नजर आते हैं. शिंदे का दिल्ली में कोई प्रभाव नहीं है. फडणवीस मंगलवार को दिल्ली गए. मुंबई को स्लम से बाहर निकालने की महत्वाकांक्षी रणनीति के तहत धारावी पुनर्विकास परियोजना के लिए महाराष्ट्र सरकार रेलवे से जमीन के लिए रेल मंत्रालय से मंजूरी ले आई.''

सामना में कहा गया है, "धारावी के पुनर्विकास का पूरा श्रेय फडणवीस को जाता है. राज्य के मुख्यमंत्री इस महत्वपूर्ण परियोजना की घोषणा में कहीं नहीं हैं." इसी बीच अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि एक वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण सहित कांग्रेस के कुछ विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की संभावना है. हालांकि जब कांग्रेस से पूछा गया तो उन्होंने इसका खंडन करते हुए कहा कि "यह सिर्फ एक निराधार अफवाह है."

इनपुट- भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर 

Url Title
Uddhav Thackeray Shiv Sena Claims in samana 22 MLA of eknath Shinde Group Will Join BJP Soon
Short Title
उद्धव ठाकरे गुट का दावा- शिंदे गुट के 22 MLA जल्द ज्वाइन करेंगे BJP
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस. (फाइल फोटो)
Caption

एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

फडणवीस देने वाले हैं एकनाथ शिंदे को झटका? उद्धव ठाकरे गुट का दावा- 22 बागी MLA जल्द ज्वाइन करेंगे BJP