डीएनए हिंदी: Shivsena प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे  का आज जन्मदिन है. विषम परिस्थियों में इस खास मौके पर उद्धव के निवास मातोश्री को खासतौर पर सजाया गया है. उद्धव के बंगले मातोश्री के बाहर फूलों से डेकोरेशन किया गया है. मातोश्री के गेट पर शिवसेना का पार्टी सिंबल 'धनुष-बाण' बनाया गया है. दरअसल शिवसेना का चुनाव चिन्ह किसे मिलेगा इसको लेकर विवाद उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट में विवाद चल रहा है. उद्धव ठाकरे के निवास के बाहर फूलों से पार्टी सिंबल बनाकर उद्धव कहीं न कहीं एकनाथ शिंदे गुट को यही संदेश देने चाहते हैं कि भले ही विधायक उनके साथ चले गए हों लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता उनके साथ हैं.

जन्मदिन पर उद्धव ठाकरे ने कही बड़ी बात
उद्धव ठाकरे ने कहा कि देश के वर्तमान हालात ठीक नहीं हैं. सत्ताधारियों को विपक्षी दलों से डर लगने लगा हो तो इसे उनकी दुर्बलता कहेंगे. लोकतंत्र का अर्थ यह नहीं है कि हर बार जीत ही मिले. शिवसेना, कांग्रेस, भाजपा कोई भी पार्टी हो, उन्हें लगातार जीत हासिल नहीं होती. हार-जीत सभी की होती है. नए दलों का उदय होता रहता है. वे भी कुछ समय के लिए चमकते हैं, यही तो लोकतंत्र का असल अनुभव है.

पढ़ें- Lalu Prasad Yadav के ओएसडी रहे भोला यादव गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सब कुछ अपनी एड़ी के नीचे रखने की जो राक्षसी महत्वाकांक्षा पनपती है तब उन्हें विपक्ष का डर सताने लगता है. मैं भी मुख्यमंत्री था. आज नहीं हूं, पर आपके सामने पहले की तरह ही बैठा हूं. क्या… फर्क पड़ा क्या? सत्ता आती है और जाती है. फिर से वापस आएगी. मेरे लिए तो सत्ता हो या न हो, कोई फर्क नहीं पड़ता. अटल बिहारी वाजपेयी ने एक बार कहा था, ‘सत्ता आती है, जाती है. लेकिन देश रहना चाहिए.’

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Uddhav Thackeray Birthday Shivsena Party Symbol Eknath Shinde Special Message
Short Title
Uddhav Thackeray ने जन्मदिन पर एकनाथ शिंदे को दिया खास मैसेज!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे
Caption

उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे

Date updated
Date published
Home Title

Uddhav Thackeray ने जन्मदिन पर एकनाथ शिंदे को दिया खास मैसेज!