डीएनए हिंदी: उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) पर चौतरफा घिरी अशोक गहलोत सरकार ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है. राजस्थान सरकार (Ashok Gehlot Government) ने एसपी और आईजी को हटा दिया है. हिंदू टेलर कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal Murder) की हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को अजमेर जेल (Ajmer high-security jail) में शिफ्ट कर दिया गया है.
राजस्थान सरकार ने उदयपुर के एसपी मनोज कुमार और आईजी हिंगलाज को हटा दिया है. सरकार ने 10 जिलों के एसपी को बदल दिया है. विकास शर्मा को उदयपुर का नया एसपी बनाया गया है, वहीं विकास शर्मा को उदयपुर का नया एसपी बनाया गया है.
Udaipur Murder case: CM अशोक गहलोत, बोले- ये धार्मिक मामला नहीं, अंतर्राष्ट्रीय साजिश है
लापरवाही के आरोप में ASI सस्पेंड
राजस्थान सरकार ने लापरवाही के आरोप में उदयपुर के एएसआई (ASI) को सस्पेंड कर दिया है. वह एएसआई भवर लाल ही था जिसने कन्हैलाल की शिकायत पर समझौता कराया था.
पुलिस ने बरती है लापरवाही
कन्हैयालाल मर्डर केस में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा है. कन्हैयालाल ने पुलिस से गुहार लगाई थी कि उसे लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उसने पुलिस से सुरक्षा भी मांगी थी जिसे देने से इनकार कर दिया गया.
आतंकियों ने कर्रवाई थी रियाज की शादी, राजस्थान में ISIS के लिए खड़ा कर रहे थे स्लीपर सेल!
कन्हैयालाल के परिवार का आरोप है कि अगर उन्हें सुरक्षा मिली होती हो जान बचाई जा सकती थी. अशोक गहलोत सरकार सुरक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर लगातार बीजेपी के निशाने पर रही है. पुलिस की लापरवाही की वजह से हत्याकांड पर सरकार बुरी तरह घिरी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
उदयपुर हत्याकांड में बड़ा एक्शन, SP-IG पर गिरी गाज, अजमेर जेल में शिफ्ट हुए आरोपी