डीएनए हिंदी: राजस्थान के उदयपुर हत्याकांड की जांच अब NIA की टीम करेगी. यह केस जांच एजेंसी को ट्रांसफर कर दिया गया है. उदयपुर की जेजी कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. कोर्ट ने NIA के आवेदन के बाद यह फैसला सुनाया है. उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड (Udaipur Kanhaiya Lal Murder) के आरोपी रियाज़ अत्तारी की बाइक नंबर RJ 27 AS 2611 है जो मुंबई हमले से जुड़ा है जिसे आरोपियों ने 5 हज़ार रुपये ज्यादा देकर खरीदा था.
कन्हैयालाल में एक बाद एक नया खुलासा हो रहा है. कन्हैयालाल हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक आरोपी हत्या के बाद 26/11 नंबर प्लेट वाली बाइक पर सवार होकर फरार हुए थे. गौस मोहम्मद ने तो पाकिस्तान में ट्रेनिंग भी की थी.
Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड में बड़ा एक्शन, SP-IG पर गिरी गाज, अजमेर जेल में शिफ्ट हुए आरोपी
आरोपी रियाज के ISIS के स्लीपर सेल से जुड़े होने की बात सामने आ रही है. रियाज सूफा आतंकी संगठन के लिए काम करता था. वो भी कई आतंकी संगठनों के भी संपर्क में था.
NIA के सामने सारे राज उगलेंगे दहशतगर्द
कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिन की कस्टडी में भेजा है. NIA अब एक एक कर हत्यारों के सारे कनेक्शन ढूंढने में लगी है. पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद उदयपुर में मर्डर की वारदात एक सोची समझी साजिश नजर आ रही है. रियाज़ और गौस दोनों प्लानिंग के तहत एक एक कर अपना टारगेट सेट कर रहे थे.
Udaipur Murder case: CM अशोक गहलोत, बोले- ये धार्मिक मामला नहीं, अंतर्राष्ट्रीय साजिश है
NIA की पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपियों के निशाने पर सिर्फ कन्हैया ही नहीं, बल्कि एक और शख्स भी था. आरोपी अभी कस्टडी में हैं. कन्हैयालाल के परिवार की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कन्हैया के हत्यारों का '26/11 कनेक्शन', NIA को केस ट्रांसफर