राजस्थान के उदयपुर में एक कारोबारी के घर आईटी रेड (IT Raid) में सोने का खजाना मिला है. ट्रांसपोर्ट कारोबारी के आवास पर की गई छापेमारी में निकले सोने और कैश को देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए. व्यवसायी के घर एकाध किलो नहीं बल्कि पूरे 50 किलो सोना निकला है. इसमें गहनों से लेकर गोल्ड बार भी शामिल हैं. इसके अलावा, 4 करोड़ रुपये नकद में भी मिले हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 25 किलो सोना घर की तिजोरी से निकला है जबकि बाकी सोना घर के अलग-अलग हिस्सों में छुपाकर रखा गया था.
घर-दफ्तर पर छापेमारी में मिली अकूत दौलत
उदयपुर के कारोबारी टीकम सिंह राव के घर और दूसरे ठिकानों पर की गई छापेमरी में 50 किलो सोना मिला है. इसमें से 45 करोड़ सोना आयकर विभाग ने जब्त किया है. घर से 5 करोड़ कैश भी बरामद किया गया है. इसमें से 4 करोड़ कैश भी जब्त किया गया है. रेड डालने वाली टीम के एक अधिकारी ने बताया कि अब इस संपत्ति के स्रोतों की पड़ताल की जा रही है. ट्रांसपोर्ट कंपनी पर बिना बिल के नकद सामान परिवहन के बारे में शिकायत मिली थी. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें: आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के गुनाहों का चिट्ठा तैयार, CBI ने दर्ज की चार्जशीट
बता दें कि आयकर विभाग ने ढाई सौ से ज्यादा अधिकारियों की एक टीम बनाकर 23 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इस सर्च ऑपरेशन में करोड़ों की बेनामी संपत्ति, सोना और दूसरी चीजों का खुलासा हुआ है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से राजस्थान, गुजरात, मुंबई, समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में दबिश देकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.
यह भी पढ़ें: Kisan Andolan: नोएडा कूच कर रहे किसान, Delhi-Noida बॉर्डर पर लगा लंबा जाम
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बिजनेसमैन के घर से निकला 50 किलो सोना, 4 करोड़ कैश, अकूत दौलत देख अधिकारी भी हैरान