डीएनए हिंदी: दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार को बड़ा हादसा टल गया. एक ही रनवे पर दो विमान आमने-सामने आने वाले थे. दरअसल, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने गलती से विस्तारा एयरलाइंस के एक विमान को रनवे से टेकऑफ करने के इजाजत दे दी. जबकि उसी दौरान दूसरा विमान रनवे पर लैंडिंग करने वाला था. हालांकि, गनीमत यह रही कि सही समय पर एटीसी ने उड़ान भरने वाली फ्लाइट को रोक दिया. जिससे हादसा होने से बच गया.

डीजीसीए ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. डीजीसीए ने बताया कि हवाई यातायात नियंत्रक की चूक की वजह से एक ही रनवे पर विमानन कंपनी विस्तार के दो विमान पहुंच गए. इस घटना में अहमदाबाद से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी एक उड़ान और यहां से बागडोगरा के लिए उड़ान भरने वाली एक अन्य उड़ान शामिल थीं. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विस्तार का विमान वीटीआई926 जिससे अहमदाबाद-दिल्ली उड़ान संचालित की जानी थी इस मामले में शामिल था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में नहीं जब्त होगी 10 साल पुरानी डीजल या 15 साल पुरानी पेट्रोल कार, ये है शर्त

DGCA ने जांच के दिए आदेश
अधिकारी ने कहा कि विमान रनवे 29एल पर उतरा और हवाई यातायात नियंत्रक द्वारा उसे रनवे 29आर पार करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा, उसी समय नियंत्रक ने रनवे 29आर से Vistara Airlines के ही एक अन्य विमान वीटीआई725 को भी उड़ान भरने की अनुमति दे दी. अधिकारी के अनुसार, संबंधित वायु नियंत्रक को ड्यूटी से हटा दिया (डीरोस्टर) गया है और डीजीसीए घटना की जांच करेगा.

 उन्होंने कहा, 'क्षण भर के लिए टॉवर नियंत्रक विमानों के एक ही समय वहां से गुजरने की बात को भूल गया और रनवे 29आर से विस्तार की एक अन्य उड़ान वीटीआई725 (दिल्ली-बागडोगरा) को उड़ान भरने की मंजूरी जारी कर दी.' अधिकारी ने कहा, 'उड़ान संख्या वीटीआई926 से जानकारी के आधार पर त्रुटि का एहसास होने पर टावर नियंत्रक ने उड़ान संख्या वीटीआई725 को उड़ान रद्द करने का निर्देश दिया.' अभी तक विस्तारा एयरलाइंस की तरफ से इस घटना को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Two Vistara Airlines planes narrowly avoid collision at Delhi airport
Short Title
दिल्ली एयरपोर्ट पर बाल-बाल बची यात्रियों की जान, एक ही रनवे पर आ गए 2 विमान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi airport
Caption
delhi airport
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली एयरपोर्ट पर एक ही रनवे पर आ गए 2 विमान, जानें फिर आगे क्या हुआ

Word Count
373