डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के रीवा में पिछले में दो हफ्तों के अंदर अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से दो हजार से अधिक सुअरों की मौत होने हो गई है. अचानक इतनी बड़ी संख्या में सुअर के मारे जाने से हर कोई हैरान है. इतनी बड़ी संख्या में सुअर के मरने के बाद स्थानीय प्रशासन ने निषेधाज्ञा लगा दी है. कलेक्टर मनोज पुष्प ने संक्रमण और संक्रामक पशु रोग अधिनियम, 2009 की रोकथाम और नियंत्रण के तहत आदेश में कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 के तहत निषेधात्मक आदेश जारी किए गए हैं जिसमें सुअर और उसका मांस के परिवहन, खरीद और बिक्री पर प्रतिबंध है.

आदेश के अनुसार, भोपाल में राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान ने नमूनों का परीक्षण किया और रीवा नगर पालिका सीमा के भीतर सुअरों में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का पता लगाया है. रीवा जिले में सुअरों की मौत करीब दो हफ्ते पहले शुरू हुई थी जिसके बाद पशुपालन विभाग ने नमूने प्रयोगशाला में भेजे थे.

पढ़ें- धमाके के बाद ब्लास्टर की आंखों में थे आंसू, 2 घंटे में ही छंटी धूल, ATS VILLAGE की दीवार गिरी

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ राजेश मिश्रा ने बताया कि शहर में 25 हजार से अधिक सुअर हैं जिनमें से सबसे अधिक संक्रमित जानवर वार्ड-15 में पाए गए. उन्होंने कहा कि इस बस्ती को रेड जोन के रुप में चिन्हित कर एक किलोमीटर के दायरे में सभी सुअरों की जांच की जा रही है और स्वस्थ पशुओं को इस बीमारी के खिलाफ टीका लगाया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार, अफ्रीकन स्वाइन फ्लू ने दो सप्ताह के अंदर अकेले रीवा शहर में 20 हजार से अधिक सुअरों की जान ले ली है. उन्होंने कहा कि स्थानीय नगर पालिका अधिकारियों के दल शवों का निपटान कर रही है.

पढ़ें- Noida twin towers demolition: धूल के गुबार में डूबा नोएडा, गिरे Twin Tower तो लोगों ने बजाईं तालियां, देखें Video

इनपुट- PTI

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Two thousand pigs dies in Rewa madhya pradesh due to african swine flu
Short Title
मध्य प्रदेश के रीवा में मर गए दो हजार सुअर, प्रशासन अलर्ट, जारी किया यह आदेश
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
(सांकेतिक तस्वीर)
Caption

(सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

मध्य प्रदेश के रीवा में मर गए दो हजार सुअर, प्रशासन अलर्ट, जारी किया यह आदेश