डीएनए हिंदी: सावन का महीना शुरू होने के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसके लिए खास इंतजाम किए हैं. पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि जगह-जगह कांवड़ियों के रुकने, खाने-पीने और अन्य चीजों के इंतजाम में किसी भी तरह से कानून-व्यवस्था खराब नहीं होनी चाहिए. इस तरह के इंतजाम के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. यूपी से सहारनपुर में ऐसी ही ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ड्यूटी के दौरान इन दोनों ने लापरवाही बरती और ड्यूटी छोड़कर कांवड़ियों के कैंप में पल खाते मिले. 

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने को बताया कि वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन टाडा जब कांवड़ मार्ग से होकर गुजर रहे थे तो उप निरीक्षक राजकुमार और सिपाही सतेन्द्र सिंह कांवड़ शिविर के पास खड़े होकर फल खाते हुए नजर आए. इन दोनों के पास ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सीटी भी नहीं थी, जिससे उन्हें यातायात नियंत्रित करना होता है.

यह भी पढ़ें- हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही, कई राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानिए देश का हाल

 लापरवाही के चलते हो गए सस्पेंड

अधिकारी ने बताया कि कर्तव्‍य पालन में लापरवाही बरतने और ड्यूटी दौरान उपयोग की जाने वाली सामग्री नहीं लाने के आरोप में दोनों को निलंबित कर दिया गया है. मांगलिक ने बताया कि एसएसपी ने वायरलेस पर दोनों को निलंबित करने का आदेश दिया है. उन्होंने ये निर्देश भी दिए हैं कि कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाए और ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी आवश्यक संसाधन अपने साथ रखें.

यह भी पढ़ें- पानी में डूब गई है आपकी कार? ये तरीके अपनाएं वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान 

अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि हरियाणा सीमा से लेकर उत्तराखंड सीमा तक यातायात और सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस के अलावा पीएसी, अर्धसैनिक बल और यातायात पुलिस के जवान इस व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने में लगे हुए हैं. बता दें कि यूपी में कांवड़ यात्रा के रास्तों पर मांस की बिक्री पर भी रोक लगाई गई है. साथ ही, अधिकारियों को कहा गया है कि कांवड़ यात्रा के रास्तों में पीने के पानी और टॉइलट का इंतजाम करवाएं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
two police men found eating fruits in kanwar camp got suspended in saharanpur uttar pradesh
Short Title
ड्यूटी के दौरान कांवड़ियों के कैंप में घुसकर खा रहे थे फल, सस्पेंड हो गए यूपी के
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

ड्यूटी के दौरान कांवड़ियों के कैंप में घुसकर खा रहे थे फल, सस्पेंड हो गए यूपी के 2 पुलिसकर्मी