डीएनए हिंदी: अगर आप भी कुछ दिनों से सर्दी, जुकाम और खांसी से परेशान हैं तो अलर्ट हो जाइए. देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा का संक्रमण अब जानलेवा हो गया है. देशभर में अभी तक इसके 3 हजार से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आज नीति आयोग और राज्यों की बैठक होनी है. इसके बारे में केंद्र सरकार की ओर से पहले ही अडवाइजरी जारी की जा चुकी है.

अभी तक जनवरी में 1,245, फरवरी में 1,307 और मार्च में अब तक कुल 486 संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से हरियाणा और कर्नाटक के एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों से कहा है कि वे सतर्कता बरतें और लगातार निगरानी रखें. इसी संबंध में राज्यों के स्वास्थ्य विभागों के साथ आज नीति आयोग की एक बैठक भी होनी है.

यह भी पढ़ें- CM शिवराज सिंह चौहान का महिलाओं को गिफ्ट, मिलेगी 7 दिन की एक्स्ट्रा छुट्टी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की है अडवाइजरी
इसके अलावा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. राज्य निगरानी अधिकारी इस चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जारी की गई अडवाइजरी में कहा गया है कि H3N2 से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का ही पालन करें. यानी मास्क पहनें, हाथों को सैनिटाइज करें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.

यह भी पढ़ें- होली पर नहीं बना चिकन तो हैवान बन गया पति, डंडे से पीटकर फोड़ डाला पत्नी का सिर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि H3N2 के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से स्वीकृत दवा ओसेल्टामिविर सरकार की ओर से मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती है. राज्यों के पास यह पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च के आखिर तक इसके मामलों में कमी आ जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
two people died of h3n2 influenza virus niti aayog to hold meeting with states
Short Title
जानलेवा हुआ H3N2 इन्फ्लुएंजा, अब तक 2 मरीजों की मौत, नीति आयोग आज करेगा मीटिंग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
H3N2
Caption

H3N2

Date updated
Date published
Home Title

H3N2 इन्फ्लुएंजा से दो मौतों के बाद अलर्ट हुई सरकार, नीति आयोग आज करेगा मीटिंग