डीएनए हिंदी: एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार बदलाव कर रहे हैं. अब ब्लू टिक यूजर्स से वह तगड़ी चार्ज वसूलने वाले हैं. ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए अब हर महीने करीब 8 डॉलर की रकम खर्च करनी होगी.
अमेरिका में इसकी कीमत 8 डॉलर रखी गई है और भारत में भी इसकी कीमतें तय की जा रही हैं. भारतीय ब्लू टिक यूजर्स को हर महीने 8 डॉलर से ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है.
ट्विटर ने ऐसे संकेत दिए हैं कि भारत में भी ब्लू टिक को लेकर कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. अमेरिका में लॉन्चिंग के अगले ही दिन ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि भारत में ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमतें 719 रुपये प्रति माह तक हो सकती हैं.
Elon Musk ने बदल दिए Twitter के कई नियम, प्राइवेसी और सेफ्टी पर ज्यादा जोर
ब्लू टिक के लिए भारतीय यूजर्स को कितना करना होगा पेमेंट?
यानी भारतीय यूजर्स को वेरिफिकेशन टिक के लिए हर महीने 719 रुपये चुकाने होंगे और ऐसा नहीं करने पर उनका ब्लू टिक छीन लिया जाएगा. अगर ब्लू टिक बनाए रखना है तो प्रति माह 719 रुपये खर्च करने होंगे. यह राशि करीब 8.91 डॉलर तक होगी. भारतीय यूजर्स को करीब 0.91 डॉलर ज्यादा देना होगा. मतलब साफ है कि ब्लू टिक की कीमत भारत में 73 रुपये ज्यादा होगी.
कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा का ट्विटर हैंडल होगा ब्लॉक, बेंगलूरु कोर्ट ने दिया आदेश
क्या वादे से मुकर रहे हैं एलन मस्क?
एलन मस्क ने वादा किया था कि ट्विटर के ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमतरें अलग-अलग देशों में अलग-अलग हो सकती हैं. ये कीमतें किसी देश की स्थिति पर निर्भर करेगा. यह कीमतें इस आधार पर तय की जाएंगी कि किस देश के यूजर्स के पास खर्च करने की कितनी क्षमता है. भारत में इसकी कीमतें वैश्विक बाजार से कम होनी चाहिए थीं लेकिन दूसरे देशों की तुलना में यहां कीमतें ज्यादा हो रही हैं.
भारत में नाराज हैं यूजर्स
ट्विटर की कीमतें ज्यादा होने से भारतीय यूजर्स निराश हैं. ट्विटर पर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. यूजर्स कह रहे हैं कि ट्विटर ऐसा कदम उठाने वाला पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. ट्विटर पर ही ट्विटर के खिलाफ कई कैंपेन चलाए जा रहे हैं. अब देखते हैं कि व्यापक विरोध के बाद एलन मस्क अपना फैसला वापस लेते हैं या इसी फैसले पर कायम रहते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत में एलन मस्क ब्लू टिक के लिए वसूलेंगे ज्यादा चार्ज, यूजर्स का फूटा गुस्सा!