डीएनए हिंदीः चाइल्ड पोर्नोग्राफी (Child Pornography) को लेकर ट्विटर (Twitter) ने भारत में कार्रवाई की है. ट्विटर ने 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच बाल यौन शोषण, गैर-सहमति से नग्नता और संबद्ध कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए भारत में 52,141 खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही आतंकवाद को बढ़ावा देने पर 1,982 खातों को भी बैन कर दिया है. ट्विटर ने यह कार्रवाई नए आईटी नियमों के तहत की है. ट्विटर की ओर से अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उसे अपने शिकायत निवारण तंत्र के माध्यम से एक ही समय-सीमा में भारत से 157 शिकायतें मिलीं और उन यूआरएल में से 129 पर कार्रवाई की.

दिल्ली महिला आयोग ने किया था तलब
ट्विटर ने कहा, "इसके अलावा हमने 43 शिकायतों पर कार्रवाई की, जो ट्विटर अकाउंट के निलंबन के खिलाफ अपील कर रही थीं. इन सभी का समाधान किया गया." रिपोर्ट में कहा गया है, "हमने स्थिति की की समीक्षा करने के बाद इनमें से किसी भी खाते के निलंबन को वापस नहीं लिया. सभी खाते निलंबित हैं. बता दें कि पिछले महीने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा था कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी की शिकायतों में ट्विटर से प्राप्त जवाब अधूरे थे और आयोग उनसे संतुष्ट नहीं था. मालीवाल ने 20 सितंबर को ट्विटर इंडिया पॉलिसी हेड और दिल्ली पुलिस को माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर महिलाओं और बच्चों के साथ चाइल्ड पोर्नोग्राफी और रेप वीडियो दिखाने वाले ट्वीट्स पर तलब किया था.

ये भी पढ़ेंः 'सत्येंद्र जैन को प्रोटेक्शन मनी के तौर पर दिए 10 करोड़ रुपये', सुकेश चंद्रशेखर का LG को लिखी चिट्ठी में बड़ा दावा

आपत्तिजनक ट्वीट पर खुद लिया संज्ञान
बच्चों से जुड़े यौन कृत्यों के वीडियो और तस्वीरों को खुले तौर पर चित्रित करने वाले कई ट्वीट्स पर स्वत: संज्ञान लेते हुए आयोग ने कहा कि अधिकांश ट्वीट्स में बच्चों को पूरी तरह से नग्न दिखाया गया है और उनमें से कई में बच्चों और महिलाओं के साथ क्रूर बलात्कार और अन्य गैर-सहमति वाली यौन गतिविधियों को भी दर्शाया गया है. मस्क ने ट्विटर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी की याचना करने वाले ट्वीट्स की मौजूदगी के बारे में रिपोर्टों पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की है. नए आईटी नियम 2021 के तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी. 

(इनपुट-भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Twitter big action on child pornography 54 thousand accounts banned in india
Short Title
चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर Twitter का भारत में बड़ा एक्शन, एक महीने में 54 हजार अकाउ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Twitter
Date updated
Date published
Home Title

चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर Twitter का भारत में बड़ा एक्शन, एक महीने में 54 हजार अकाउंट बैन