डीएनए हिंदी: तुनिषा शर्मा की सुसाइड डेथ मिस्ट्री अभी तक सुलझी नहीं है. उन्होंने मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है. उनके एक्स बॉयफ्रैंड शीजान खान पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. वह पुलिस कस्टडी में हैं. 24 दिंसबर को तुनिषा ने खुदकुशी की थी, तब से ही शीजान पर तुनिषा का परिवार आरोप लगा रहा है. उन्हें मौत के लिए जिम्मेदार मान रहा है.
मुंबई पुलिस का कहना है कि खुदकुशी के लिए उकसाने के प्राथमिक संदिग्ध शीजान खान ही हैं. शीजान खान के मोबाइल फोन और लैपटॉप पर पुलिस की नजर है. मैजेस को रिट्रीव करने की कोशिशें की जा रही हैं. अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है. फॉरेंसिक जांच के बाद पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी.
Riya Kumari Murder: पति ने ही रची थी एक्ट्रेस की मौत की साजिश, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
क्या आत्महत्या के मामले में भी केस बनता है?
सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता के तौर पर सेवाएं दे रहे विशाल अरुण मिश्रा से जब इस केस के बारे में हमने बात की तो उन्होंने कहा कि तुनिषा ने कोई सुसाइड नोट मौके पर नहीं छोड़ा है. उसके किसी मैसेज या मेल में इस बात का जिक्र नहीं है कि शीजान उसे सुसाइड के लिए उकसा रहा था. महज इमोशनल एलिगेशन पर शीजान को कल्प्रिट नहीं बनाया जा सकता है. शीजान का एब्यूजिव बिहेवियर भी नहीं रहा है. दोनों जब तक साथ थे, अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे. शीजान का किसी लड़की के साथ अफेयर था, जिसके बाद चीजें बिगड़ती चली गईं. दोनों टॉक्सिक रिश्ते में नहीं रहे हैं. ऐसे में सुसाइड के लिए उकसाने का केस कमजोर पड़ जाएगा.
Tunisha Sharma Case: आरोपी Sheezan Khan पुलिस जांच में नहीं दे रहे सहयोग, आखिरी बातचीत पर हुआ खुलासा
उकसाना क्या होता है, क्या कहती है IPC?
उकसाने की परिभाषा भारतीय दंड संहिता की धारा 107 में दी गई है. यह उन स्थितियों के बारे में बात करती है, जब किसी अपराध के लिए व्यक्ति को प्रेरित या उकसाया जा सकता है. इसकी तीन स्थितियां होती हैं. IPC में इसे दुष्प्रेरण कहा गया है.
1. कोई अपराध करने के लिए किसी व्यक्ति को उकसाना.
2. किसी व्यक्ति को साजिश के तहत किसी काम के लिए उकसाना, जिसे अपराध माना जाए.
3. कोई अपराध करने के लिए उत्साहित करना जिससे वह अपराध एग्जीक्यूट हो जाए.
आत्महत्या के लिए उकसाने पर क्या होता है?
IPC की धारा 306 खुदुकुशी के लिए उकसाने पर मिलने वाली सजा के बारे में बात करती है. इस धारा के मुताबिक अगर कोई शख्स आत्महत्या करे लेकिन उसे किसी दूसरे शख्स के जरिए उकसाया गया तो 10 साल की सजा हो सकती है. उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. यह एक अजमानतीय धारा है.
शीजान को अधिकतम क्या सजा हो सकती है?
अगर शीजान खान गुनाहगार साबित होता है तो उसे धारा 306 के तहत चार्ज किया जाएगा. यह एक अजमानतीय धारा है. इसे 10 साल की सजा हो सकती है.
Kangana Ranaut ने Tunisha Sharma के लिए PM Modi से मांगा इंसाफ, बोलीं 'मौत की सजा मिले'
शीजान कहां तक गुनहगार सिद्ध हो सकता है?
शीजान कभी तुनिषा के लिए बुरा नहीं रहा है. वह उससे प्यार करती थी. दोनों के बीच कभी मार-पीट की खबरें भी सामने नहीं आई हैं. कोई सुसाइड नोट मौके से नहीं मिला है. मैसेज-चैट की डीटेल्स खंगाली जा रही है लेकिन शीजान पर ज्यादा गंभीर आरोप बन नहीं रहा है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच मैसेजिंग पर 400 पन्नों की चैट मिली है , क्या उसे कोर्ट सबूत मान सकता है. इस सवाल का जवाब है कि कोर्ट इसे साक्ष्य के तौर पर एक्सेप्ट कर सकता है. कोर्ट के पास यह अधिकार है लेकिन प्रोसीक्यूशन को यह साबित करना होगा. बर्डन ऑफ प्रूफ पीड़ित पक्ष की ओर है. शीजान को दोषी ठहराने के लिए मजबूत साक्ष्यों की जरूरत होगी, जो फिलहाल मिसिंग है.
क्या मल्टिपल अफेयर शीजान की मुश्किल बढ़ा सकता है?
एडवोकेट विशाल अरुण मिश्रा के मुताबिक किसी वयस्क व्यक्ति का, किसी के साथ अफेयर होना, यह साबित नहीं करता कि वह गुनाहगार है. न ही यह माना जा सकता है कि यह खुदकुशी के लिए उकसाने वाला व्यवहार है. रिश्ते में लोगों के पास अलग होने का भी विकल्प होता है. ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता है कि सिर्फ अलग-अलग लड़कियों के साथ अफेयर होने की वजह से तुनिषा ने खुदकुशी की होगी.
लव-जिहाद का आरोप कितना सही?
शीजान पर लव जिहाद के भी आरोप लग रहे हैं. कहा जा रहा है कि तुनिषा उसकी वजह से इस्लाम की ओर अपना झुकाव शो कर रही थी. वह इस्लामिक कपड़ों में नजर आ रही थी. पर, ऐसा इसलिए भी हो सकता है कि उसका झुकाव इस्लाम की तरफ स्वाभाविक तौर पर हो रहा हो. सितारे अलग-अलग किरदारों के लिए अलग-अलग भूमिकाओं में खुद को देखते हैं. शीजान और तुनिषा का शो अलीबाबा- दास्तान-ए-काबुल भी इस्लामिक बैकग्राउंड पर आधारित था. तुनिषा, मरियम नाम का किरदार अदा कर रहीं थीं. ऐसे में हो सकता है कि वे तस्वीरें इस किरदार की शूटिंग के दौरान ले रही थीं. ऐसे में सिर्फ इसके लिए शीजान को लव जिहाद का दोषी मान लेना, गलत होगा. तुनिषा ब्रेकअप से टूट गई थीं. उनकी खुदकुशी की एक वजह यह भी मानी जा रही है. लव जिहाद पर भी कोई स्पष्ट कानून बना नहीं है. यह राजनीतिक मुद्दा ज्यादा है. पुलिस केस की जांच कर रही है, सच्चाई सामने आ जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तुनिषा खुदकुशी मामले में शीजान पर क्या लगे आरोप, साबित हुआ जुर्म तो मिलेगी इतनी सजा