डीएनए हिंदी: मशहूर एक्ट्रेस तुनिषा मुखर्जी ने खुदकुशी क्यों की है, इस राज से पर्दा अब तक उठ नहीं सका है. अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल जैसे सक्सेसफुल टीवी सिरीज से मिली स्टारडम के बाद भी तुनिषा ने यह कदम क्यों उठाया, पुलिस के लिए यह अबूझ पहेली है. तुनिषा ने मुंबई में मदर नेचर स्टूडियो में अपने सीरियल के सेट पर खुदकुशी की है. उनकी खुदकुशी के बारे में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

21 साल की तुनिषा ने शनिवार दोपहर करीब 3.15 बजे, ने अपने को एक्टर शीजान खान के मेकअप रूम में आत्महत्या कर ली. दोनों एक्टर्स सीरियल 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' में शूटिंग के सिलसिले में सेट पर थे.

अब सवाल यह उठता है कि उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? आत्महत्या के पीछे क्या कारण है? पुलिस फिलहाल सभी कारणों की जांच कर रही है. हालांकि इस मामले में तुनिषा की मां ने शीजान खान को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया है और उसे 4 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है.

लव जिहाद या लव सुसाइड, क्या है मौत की वजह?

तुनिषा की खुदकुशी पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ ने इसमें लव जिहाद का एंगल खंगाला है तो कुछ खुदकुशी की वजह ब्रेकअप को बता रहे हैं. इस मामले में तुनिषा की मां ने शीजान को जिम्मेदार ठहराया है. तुनिषा की मां का कहना है कि शीजान ने तुनिषा का इस्तेमाल किया और दूसरी लड़की के लिए उससे नाता तोड़ लिया.

तुनिषा के सुसाइड की एक बड़ी वजह ब्रेकअप को बताया जा रहा है. अभी तक की जांच में सामने आया है कि तुनिषा, शीजान से अपने ब्रेकअप को एक्सेप्ट नहीं कर पा रही थी. तुनिषा की मां ने खुलासा किया कि उनके ब्रेकअप के पीछे शीजान का एक और लड़के से अफेयर था.

Tunisha Suicide Case: तुनिषा का फोन बना पुलिस की मुसीबत, सिने एसोसिएशन की महाराष्ट्र CM से SIT जांच की मांग

तुनिषा की मां का आरोप है कि नई लड़की की वजह से शीजान ने तुनिषा को छोड़ दिया. पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि लड़की कौन है. खुदकुशी से पहले तुनिषा ने शीजान से बात की थी या नहीं, इतने दिनों में दोनों के बीच क्या बातें हुईं थीं.  

Tunisha Sharma: परिजनों को सौंपा गया एक्ट्रेस का पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार, इस शख्स का हो रहा इंतजार

कहां तक पहुंची है खुदकुशी की जांच?

पुलिस ने तुनिषा और शीजान, दोनों के फोन और लैपटॉप को जब्त कर लिया है. फोरेंसिक जांच के बाद ही पुलिस स्पष्ट रूप से कुछ कह सकेगी. तुनिषा की बॉडी से मिले गहनों और कपड़ों को भी लैब भेजा गया है. उसके शव के गले पर जो ब्लड मिला था, उसकी भी जांच की जाएगी. शीजान मुंबई के वसई ईस्ट के वाल्वी पुलिस स्टेशन में चार दिन की पुलिस रिमांड पर है. पुलिस पूछताछ के जरिए केस को सुलझाने की कोशिशों में जुटी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tunisha Sharma Death case Love Jihad or Love suicide why actress killed herself
Short Title
Tunisha Sharma Death: लव सुसाइड या लव जेहाद, 'लंच' पर ऐसा क्या हुआ कि तुनिषा ने
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
तुनिषा और शीजान दोनों के बीच ब्रेकअप, एक तीसरी लड़की की वजह से हुआ था. (फाइल फोटो)
Caption

तुनिषा और शीजान दोनों के बीच ब्रेकअप, एक तीसरी लड़की की वजह से हुआ था. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

लव सुसाइड या लव जेहाद, 'लंच' पर ऐसा क्या हुआ कि तुनिषा ने फांसी लगा ली?