डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीकानेर से प्रयागराज आ रही एक ट्रेन में टीटीई और जीआरपी के जवानों में ही भिड़ंत हो गई. प्रयागराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस- 20404 में हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया गया कि जीआरपी के जवान टीटीई से सिर्फ इस वजह से भिड़ गए थे क्योंकि टीटीई ने उनसे टिकट मांग लिया था. इन जवानों ने टीटीई के साथ बदतमीजी की, उन्हें कुत्ता कहा और मारपीट भी की. वीडियो सामने आने के बाद जीआरपी ने कार्रवाई की है और आरोपी एसओ को उनके पद से हटा दिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, बीकानेर से प्रयागराज आ रही इस ट्रेन में जीआरपी फतेहपुर की टीम चढ़ी थी. इसमें एसओ साहब सिंह के साथ कुछ जवान भी थे. ये सभी ट्रेन के A2 कोच में चढ़े थे. टीटीई ने उनसे टिकट मांगा तो बहस हो गई. आरोप है कि एसओ और उनके साथ मौजूद चार जवानों ने टीटीई को कुत्ता कहा और उनकी पिटाई कर दी. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- 40 चालान वाली बाइक लेकर घूम रहा था युवक, बेंगलुरु पुलिस ने पकड़ा तो चुकानी पड़ी मोटी रकम
ट्रेन में टिकट मांगने पर टीटीई को कहा कुत्ता, SO समेत चार पुलिसकर्मी ने टीटी से की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल, प्रयागराज जीआरपी में टीटीई ने की लिखित शिकायत |
— Rajesh Kumar Shukla (@twitrkshukla) August 20, 2023
जीआरपी फतेहपुर की टीम ने बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस के ए2 कोच में तीन ऑन-बोर्ड टीटीई के साथ कथित तौर पर मारपीट की | pic.twitter.com/Y0PIPRa84j
हटाए गए आरोपी एसओ
अब जीआरपी के एसपी अष्टभुजा सिंह ने आरोपी साहब सिंह को हटा दिया है. टीटीई ने इस मामले में प्रयागराज जीआरपी में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है. बताया गया है कि जीआरपी के जवानों की यह टीम एक आरोपी को पकड़ने के बाद ट्रेन में चढ़ी थी लेकिन टिकट मांगे जाने पर ट्रेन के टीटीई से ही विवाद हो गया. विवाद के समय वहां दो और टीटीई मौजूद थे और बाकी के यात्री इस बहस और मारपीट का वीडियो बना रहे थे.
यह भी पढ़ें- चलती बाइक पर लड़की ने लहराई पिस्टल, करतब देख चौंके लोग, VIDEO वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि जीआरपी के ये जवान टीटीई के साथ हाथापाई, गालीगलौज और मारपीट कर रहे हैं. इसमें देखा गया कि ये लोग टीटीई से बदतमीजी भी कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
TTE ने मांगा टिकट तो GRP के जवानों ने कहा 'कुत्ता', फिर चलती ट्रेन में पीटा