डीएनए हिंदी: फ्लोरिडा में आए तूफान ने जमकर तबाही मचा रखी है. भारी बारिश और तूफान (Storm Nicole) के चलते सैकड़ों हवाई जहाजों की उड़ान प्रभावित हुई है. इस तूफान के चलते अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा, अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने चांद पर भेजे जाने वाले Artemis-1 के लॉन्च तारीख को आगे बढ़ाकर 16 नवंबर कर दिया है. जब यह तूफान फ्लोरिडा के तट पर पहुंचा तो इसे कैटगरी 1 का चक्रवाती तूफान माना गया. बाद में, इसकी रफ्तार कम हो गई.
ऑरेंज काउंटर के मेयर डेमिंग्स ने बताया अब तक कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है. फ्लोरिडा के कई इलाकों में अभी भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश और तूफान के चलते बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई है. फ्लोरिडा के लगभग 3.5 लाख घर बिना बिजली के हो गए हैं. बताया गया कि तूफान के चलते कम से कम 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.
यह भी पढ़ें- रूस के लिए खतरे की घंटी! यूक्रेन को ये खतरनाक हथियार देगा अमेरिका
खाली करा लिए गए थे घर
नेशनल हरीकेन सेंटर ने कहा है कि तूफान के बाद की कार्रवाई के लिए वह तैयार है और उसके पास पर्याप्त साधन भी हैं. बताया गया है कि भारी बारिश और तूफान के चलते समुद्र किनारे बने कई घर बुरी तरह से तबाह हो गए. हालांकि, पूर्नानुमान के आधार पर घरों को खाली करवा लिया गया था. इस वजह से ज्यादा लोगों की जान नहीं गई है. आशंका जताई जा रही है कि तूफान के चलते कई इमारतें धराशायी हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें- ब्रसेल्स में संदिग्ध आतंकी ने पुलिसकर्मी पर किया हमला, आतंकी को मारी गोली
भारी बारिश और तूफान की वजह से नासा का आर्टेमिस-1 का लॉन्च भी प्रभावित हुआ है. नासा ने बताया है कि शुरुआती निरीक्षण में सामने आया है कि आर्टेमिस रॉकेट को थोड़ा-बहुत नुकसान हुआ है. आपको बता दें कि तकनीकी दिक्कतों की वजह से पहले भी आर्टेमिस-1 के लॉन्च को दो बार टाला जा चुका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फ्लोरिडा में तूफान निकोल ने मचाई तबाही, अब तक पांच की मौत, नासा ने फिर टाला Artemis-1 का लॉन्च