डीएनए हिंदी: त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. राज्य की सभी 60 सीटों पर कुल 259 उम्मीदवार मैदान में हैं. वोटिंग के बाद चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आएंगे. इस बार त्रिपुरा का विधानसभा चुनाव काफी रोमांचक है. एक तरफ सत्ताधारी बीजेपी और आईपीएफटी का गठबंधन है तो उसे लेफ्ट और कांग्रेस मिलकर चुनौती दे रहे हैं. वहीं, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और राजघराने के प्रद्योत माणिक्य की तिपरा मोथा की एंट्री ने विधानसभा चुनावों को काफी रोचक बना दिया है.

मुख्य चुनाव अधिकारी गित्ते किरणकुमार दिनकारों ने बताया है कि त्रिपुरा में कुल 3,337 मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. कुल 1,100 मतदान केंद्र संवेदनशील और 28 केंद्र अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं.

यह भी पढ़ें- Abdullah Azam Khan की 3 साल में दूसरी बार गई विधायकी, दोबारा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

 

रोचक हो गया है त्रिपुरा का चुनाव
आपको बता दें कि लंबे समय तक त्रिपुरा में राज करने वाली लेफ्ट पार्टी इस बार कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है. वहीं, पश्चिम बंगाल में बंपर जीत हासिल करने वाली टीएमसी भी पूर्वोत्तर में पैर पसारने के लिए त्रिपुरा के विधानसभा चुनावों में उतरी है. इसके अलावा, शाही परिवार के प्रद्योत माणिक्य की पार्टी तिपरा मोथा ने आदिवासी क्षेत्रों में अपनी मजबूत स्थिति से सबकी टेंशन बढ़ा दी है.

पिछले चुनाव में साथ रही बीजेपी और IPFT की राहें बीच में जुदा हो गई थीं लेकिन बाद में फिर से दोनों साथ आ गईं. बीजेपी 55 तो IPFT 5 सीटों पर लड़ रही है. विपक्ष के गठबंधन में लेफ्ट पार्टियां 43 और कांग्रेस 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, एक-एक सीट पर कांग्रेस और लेफ्ट ने निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया है. तिपरा मोथा ने कुल 42 तो तृणमूल कांग्रेस ने 28 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कुल 58 उम्मीदवार निर्दलीय हैं.

यह भी पढ़ें- असम सरकार के विज्ञापन में भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, अब उद्धव की शिवसेना और NCP ने उठाए सवाल

इस चुनाव में त्रिपुरा की 13.53 लाख महिलाओं समेत कुल 28.13 लाख वोटर अपनी नई सरकार चुनेंगे. बीजेपी ने अपनी सरकार बचाए रखने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक को भी चुनाव में उतार दिया है. लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे माणिक सरकार और तिपरा मोथा के प्रद्योत माणिक्य खुद चुनाव में नहीं उतरे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
tripura assembly election voting live update bjp vs left congress tmc and tipra motha
Short Title
त्रिपुरा चुनाव: लेफ्ट-कांग्रेस मारेंगे बाजी या जारी रहेगा मोदी मैजिक? आज होगी वो
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tripura Assembly Elections
Caption

Tripura Assembly Elections

Date updated
Date published
Home Title

त्रिपुरा चुनाव: त्रिपुरा में जारी है वोटिंग, 11 बजे तक 31.23 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान